डॉक्टरों से बोला बीमारी की वजह से गई जान
इंदौर। एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसके बाद उसका पति डॉक्टरों पर दबाव बनाने लगा कि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाए। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने शव को पीएम के लिए रखवाया। पति बीमारी से मौत होने की बात कह रहा है, जबकि मामले में पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। एमवाय अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम निर्मला पति विश्वामित्र (38) निवासी कृष्णबाग कॉलोनी है। शनिवार की रात निर्मला को उसका पति विश्वामित्र अचेत हालत में लेकर अस्पताल पहुंचा था, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है विश्वामित्र बिना पोस्टमार्टम के शव ले जाना चाह रहा था। डॉक्टर इस बात के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने विश्वामित्र से निर्मला की मौत की वजह पूछी तो वह बीमारी बताने लगा। हालांकि बीमारी के कागज उपलब्ध नहीं करवा पाया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया। विश्वामित्र खुद को मीडियाकर्मी बता रहा था। खजराना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवती ने जहर खाया, अस्पताल में भर्ती
मूसाखेड़ी जेल के सामने कल एक युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। उसने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल पता नहीं लगा है। मिली जानकारी के अनुसार युवती का नाम गायत्री पति मोहन निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग है। कल उसे अनिल नामक युवक इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा था। जिला जेल के सामने गायत्री ने जहर खा लिया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इंदौर
महिला की संदिग्ध मौत, पति पीएम नहीं कराने पर अड़ा
- 26 Jul 2021