बेटे के साथ मिलकर शव का गला काटा; सिर पेट्रोल से जलाया, धड़ रेत में दबाया
बैतूल । बैतूल में तीन महीने पहले मिली महिला की सिर कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला की शिनाख्त कालापाठा में रहने वाली राधा राजपूत (41) के रूप में हुई। जिसकी हत्या उसके ही पति शैलेंद्र राजपूत ने की थी। लाश को ठिकाने लगाने में आरोपी के बेटे ने भी उसका साथ दिया था। पुलिस ने बाप-बेटे समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिया के नीचे सिर धड़ से अलग कर दिया
7 दिसंबर 2022। पूर्व फारेस्ट गार्ड शैलेंद्र राजपूत ने पत्नी के सिर पर फावड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। फिर लाश को घर ही छिपा दिया। सुबह उसने अपने दोनों बेटों को स्कूल भेज दिया। शाम को जब बच्चे लौटे तो 14 साल के बड़े बेटे को उसकी मां के कत्ल की कहानी सुनाई। फिर दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की। शाम ढलते ही बाप-बेटे ने लाश को कपड़ों में लपेटा और कार से उसे हनुमान डोल के करीब लेकर पहुंचे। यहां लाश को पुलिया के नीचे ले गए। वे अपने साथ लोहे की आरी भी लेकर आए थे। दोनों ने मिलकर महिला के शव का सिर काट दिया।
सिर लपेटकर घर ले आए आरोपी
आरोपियों ने सिर कटी लाश को पुलिया के नीचे रेत में दबा दिया था। वे सिर को कपड़े में लपेटकर घर ले आए। फिर प्लानिंग की गई कि सिर को कहां दफनाया जाए। बाप-बेटे कार से कटे सिर को लेकर नेशनल हाईवे पर शाहपुर की तरफ रवाना हुए। यहां निशाना डैम के पास सिर को एक गड्ढे में पेट्रोल डालकर जला दिया।
फारेस्ट बीट गार्ड ने देखी थी लाश
27 दिसंबर का दिन। बैतूल के रानीपुर थाना क्षेत्र में वन विभाग के बीट गार्ड शांतिलाल पचोरिया को हनुमान डोल के पास बदबू आई। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो एक बैल मरा दिखाई दिया। 28 दिसंबर को जब बदबू ज्यादा आने लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी। 29 दिसंबर को पुलिस वहां पहुंची। हनुमान डोल से 50 मीटर दूर एक पुलिया के नीचे प्लेटफार्म से सटी रेत पर चादर से लिपटा एक शव दिखाई दिया। जिसके सिर्फ पैर दिख रहे थे। यह शव पत्थर और रेत में ढका हुआ था। पुलिस ने शव बाहर निकाला तो धड़ मिला लेकिन सिर गायब था। एसडीओपी रोशन जैन के मुताबिक महिला का शव जिस हालत में मिला उससे लग रहा था कि वह किसी मिडिल क्लास परिवार से है।
गुम हुई 500 महिलाओं से जानकारी जुटाने की कोशिश
सिर न होने से महिला की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। ऐसे में पुलिस ने इस लाश से जुड़ी जानकारी अन्य थानों में देने के साथ सूचना देने वाले को दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। एसपी सिमाला प्रसाद ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने बैतूल और सीमावर्ती जिले होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, हरदा, खंडवा, खरगोन के अलावा भोपाल, इंदौर के साथ महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों से गुम महिलाओं की जानकारी प्राप्त की। जिसमें करीब 500 महिलाओं की जानकारी प्राप्त कर शव की पहचान करने की कोशिश की गई।
पुलिस को ऐसे मिला सुराग
13 मार्च 2023 का दिन। सागर से आए दिलीप सिंह ने बैतूल गंज थाना में अपनी बहन राधा के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसका जीजा शैलेंद्र राजपूत बता रहा है कि बहन दो महीने पहले सागर स्थित मायके गई है। जबकि वह मायके पहुंची ही नहीं। ऐसे में पुलिस ने महिला के पति शैलेंद्र राजपूत व परिजनों को पूछताछ के लिए थाना तलब किया गया। शैलेंद्र रंग पंचमी से ही अपने घर से फरार हो गया था। इससे पुलिस का शैलेंद्र पर शक और गहरा गया।
कॉल डिटेल से महाराष्ट्र में मिली लोकेशन
शैलेंद्र की तलाश के लिए मुखबिर लगाए गए। साइबर सेल की मदद से उसकी कॉल डिटेल्स निकाली गई। लोकेशन महाराष्ट्र में मिली। टीम पुणे रवाना की गई। टीम ने आरोपी को श्रीनिवास कंपनी, नवलखा उमरी के आसपास पकड़ा। आरोपी शैलेद्र रंगपंचमी से फरार होने के बाद से उसके दोस्त गोविंद वरकडे के कत्लढाना स्थित घर पर छिप कर रह रहा था। गोविंद को उसने हत्या की जानकारी दी थी। गोविंद ने ही आरोपी के छिपने की व्यवस्था की थी।
इसलिए की बीवी की हत्या
बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच मायके में बेचे गए एक प्लॉट के पैसों को लेकर अक्सर विवाद होता था। यहीं नहीं शैलेंद्र के किसी अन्य महिला से अवैध संबंधों को लेकर भी घर में झगड़े होते थे। घटना के दिन भी इसी वजह से विवाद हुआ। जो इतना बढ़ा कि आरोपी ने पत्नी की जान ले ली।
पहली बीबी को जलाकर मारा था
पुलिस ने जब आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि उसकी पहली पत्नी कल्पना की मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज है। उसने अपनी पहली पत्नी को जलाकर मार डाला था।
पति, बेटा और दोस्त बना आरोपी
पुलिस ने हत्या के इस मामले में महिला के पति शैलेंद्र राजपूत, उसके 14 वर्षीय बेटे और दोस्त गोविंद वरकड़े को आरोपी बनाया है। खास बात यह है कि शैलेंद्र बैतूल में हुए बहुचर्चित बंकर कांड में भी आरोपी था। इस समय वह चिखलार फॉरेस्ट बीट में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात था। बंकर कांड में आरोपी बनाए जाने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था।
बैतूल
महिला की सिर कटी लाश का खुलासा, पति निकला हत्यारा
- 24 Mar 2023