Highlights

इंदौर

महिला की हत्या, तीन दिन पुराना शव मिला

  • 14 Aug 2021

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम टीही में कंटेनर डिपो के पास सुनसान क्षेत्र में एक महिला का तीन दिन पुराना शव मिला। शव के आसपास खून फैला है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सूचना मिली थी कि ग्राम टीही में कंटेनर डिपो के सामने सुनसान क्षेत्र में शव पड़ा है। पुलिस के अनुसार शव तीन दिन पुराना है जिस कारण सड़ कर क्षत-विक्षत हो गया। शव के आसपास खून फैला हुआ है जिस कारण पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कर फेंक दिया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। लेकिन लगता है कि वह मजदूर परिवार की है। उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं यह पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा।