Highlights

इंदौर

महिला की हत्या में आरोपी की तलाश

  • 27 Dec 2021

इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े पालदा इलाके में बेटी के साथ सब्जी लेने बाजार  गई महिला पर उसके प्रेमी ने विवाद के बाद चाकू से हमला कर दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। आरोपी की तलाश जारी है।
भंवरकुआ टीआई संतोष दूधी के अनुसार मृतका का नाम वैजयंती उर्फ संगीता पति बबलू अहिरवार (27) निवासी ग्राम  पापेट थाना शानविला जिला सागर हाल मुकाम आरटीओ  ऑफिस के पीछे झोपड़पट्टी पालदा है। वह पति बबलू के साथ पिछले 5 वर्षों से इंदौर में आरटीओ रोड के पीछे झोपड़पट्टी में रहकर मजदूरी करती थी। काम के दौरान उसकी सुपरवाइजर विनोद से दोस्ती हो गई। माह पूर्व वैजयंती पति को छोड़कर करीब 15 दिन के लिए प्रेमी विनोद के साथ रहने लगी थी, किसी वजह से वह वापस अपने पति के पास वापस आ गई थी।  उसके तीन बच्चे हंै।
टीआई के अनुसार वैजयंती आज शाम करीब 7.30 बजे पालदा में सब्जी लेने के लिए 9 साल की बेटी शिवानी के साथ आई थी। उसी समय रास्ते में उसे विनोद मिला, इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी बढ़ी तो विनोद ने वैजयंती के पेट और सीने पर चाकू से वार कर दिया। खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल वैजयंती जमीन पर गिर पड़ी,  उसे तत्काल 108 एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भिजवाते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।