Highlights

इंदौर

महिला की हत्या में नहीं लगा सुराग

  • 11 Dec 2023

इंदौर। रावजी बाजार इलाके में एक महिला की कैंची मारकर हत्या कर दी गई। वह किस युवक के साथ घर में रुकी थी, यह अभी तक पुलिस को पता नहीं लगा है। रावजी बाजार थाना इलाके के जबरन कॉलोनी में शनिवार को पुलिस ने एक कमरे से एक महिला की दो दिन पुरानी लाश बरामद की थी। उसे कैंची मारकर मौत के घाट उतारा गया था।
मृतिका का नाम निकिता प्रजापति सामने आया है। वैसे तो निकिता शहर के बाहर के रहने वाली है,पर लंबे समय से इंदौर में रह रही थी।  बताया जा रहा है कई लोगों से उसकी दोस्ती थी। चार दिन पहले ही वह एक युवक के साथ रावजी बाजार क्षेत्र में रहने गई थी। जिस कमरे में उसका शव मिला वहीं पास में ही विशाल मूंगफली वाला रहता है। उसी ने कमरा किराए पर दिलवा दिया था। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले रखा है निकिता जिस युवक को अपना पति बता कर कमरे में रहने पहुंची थी वह कौन है अभी तक यह रहस्य बना हुआ है। हत्यारे के पास एक गाड़ी है पुलिस ने आसपास के फुटेज खंगाले तो वह गाड़ी से जाता नजर आया है, लेकिन उसे गाड़ी के नंबर अभी नहीं मिल पाए हैं। फिलहाल इस अंधे कत्ल में पुलिस मुखबिरों से कुछ सुराग मिलने की उम्मीद कर रही है। निकिता के परिवार वालों से पुलिस ने संपर्क किया तो उन्होंने इंदौर आने से भी इंकार कर दिया है उसकी मां नहीं है पिता शराबी है।
परिजन ने शव लेने से किया इनकार
अंकसूची के आधार पर युवती की निकिता प्रजापति निवासी सागर के रूप में पहचान हुई, लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया। पुलिस के मुताबिक, निकिता के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। भाई व पिता ने शव लेने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि निकिता का रहन-सहन सही नहीं था। वे उससे संबंध तोड़ चुके हैं।