इंदौर। जेल की नौकरी करना महिलाओं के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण माना जाता है। इस सोच को पछाड़ते हुए पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (पीटीसी) से प्रशिक्षण प्राप्त 30 युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर पासिंग आउट परेड की। ये नवप्रशिक्षित प्रहरी भोपाल, उज्जैन, खंडवा, तराना, सागर, देवास एवं ग्वालियर के जेलों में सुरक्षा की कमान संभालेंगी।
बीते 2 वर्ष से कोरोना काल के चलते दीक्षांत परेड नहीं हो पाई थी लेकिन इस वर्ष जेल प्रहरी बुनियादी प्रशिक्षण सत्र (10.12.2020 से 13.05.2021 तक) का दीक्षान्त समारोह मंगलवार को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जेल पुलिस महानिदेशक भोपाल अरविंद कुमार एवं विशेष अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) अनुराधा शंकर के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। परेड की सलामी जेल महानिदेशक ने ली, वहीं परेड संचालन कमाण्डर महिला जेल प्रहरी अंजली धाकड द्वारा किया गया। शपथ पीटीसी इंदौर के प्रभारी एसपी प्रमोद कुमार सोनकर द्वारा दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जेल प्रहरियों को अपना कर्तव्य, ईमानदारी से पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया । उन्होंने प्रशिक्षुओं को कठिन चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार रहने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपको अपने व्यक्तिगत जीवन को एक आदर्श के रूप में समाज में प्रस्तुत करना चाहिये जिसका अनुसरण अन्य व्यक्ति कर सके। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि दवारा पुरस्कृत किया गया। पीटीसी प्रभारी ने इकाई की प्रशिक्षण क्षमता एवं सफलताओं के बारे में बताते हुए मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
जेल प्रहरियों द्वारा आरोहण 2021 के दौरान अनेक साहसिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि द्वारा परिसर में पौधारोपण भी हुआ, जिसमें समारोह में आईजी हरिनारायणचारी मिश्र, डीआईजी मनीष कपूरिया, प्रथम बटालियन कमांडेंट ओपी त्रिपाठी, सेंट्रल जेल अधीक्षक राकेश भांगरे, उज्जैन जेल अधीक्षक अलका सोनकर, जिला जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकूर, एएसपी हेडक्वार्टर मनीषा पाठक सोनी, पीटीएस उज्जैन एएसपी बी.पी. सलौकी, समस्त डीएसपी, रक्षित निरीक्षक, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थियों के परिवार के सदस्य भी समारोह में उपस्थित थे।
इंदौर
महिला जेल प्रहरियों की पहली पासिंग आउट परेड, पुलिस महानिदेशक (जेल) अरविंद कुमार ने ली परेड की सलामी
- 01 Sep 2021