Highlights

इंदौर

महिला जेल प्रहरी से गलती से दबा ट्रिगर,गोली चली, सेंट्रल जेल का मामला, दीवार में जा घुसी गोली

  • 07 Oct 2021

इंदौर। सेन्ट्रल जेल में मंगलवार को चार्ज बदलने के चलते महिला जेल प्रहरी से बंदूक का ट्रिगर दब गया। लापरवाही में इस दौरान गोली चल गई, जो वहीं दीवार में जा धंसी। गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना के बाद अफसर यहां पहुंचे। मामले की जानकारी बुधवार को जेल अधिकारियों को लगी। जिसमें जांच शुरू की गई है।
मामला केन्द्रीय जेल का है। सूत्रों के अनुसार यहां मुख्य जेल गेट पर कविता कुंजाम अन्य जेल प्रहरी निधी सोनी से चार्ज ले रही थी, तभी बंदूक हाथ में लेते समय गलती से उसका ट्रिगर दब गया। गोली बंदूक से निकलकर सामने की दीवार में घुस गई। आवाज सुनकर जेल अधीक्षक अलका सोनकर, जेलर सुजीत खरे सहित अन्य अधिकारी वहां पहुंचे थे। मामले को शुरूआत में दबाने की कोशिश की गई, लेकिन जानकारी डीआईजी संजय पांडे तक पहुंच गई। उन्होंने पूरे मामले में जेल प्रहरी की लापरवाही मानते हुए इंदौर के अधिकारियों से बात की ओर जांच के आदेश दिए है। मामले में एमजी रोड पुलिस को भी जानकारी देने की बात कही गई है।