Highlights

इंदौर

महिला डॉक्टर की चेन लूटी, बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात

  • 14 Dec 2021

इंदौर। बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला डॉक्टर के साथ  चेन लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना जूनीइंदौर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के अनुसार फरियादी 48 वर्षीय डॉ.ममता गर्ग निवासी सुयोग अस्पताल है। उन्होंने बताया दोपहर में वह रिजवानी गार्डन खातीवाला टैंक में टहल रही थी। इसी दौरान स्कूटर सवार होकर तीन बदमाश गार्डन के बाहर खड़े हुए और उनमें से एक लाल शर्ट में बदमाश गार्डन में आया और महिला डॉक्टर के गले झपट्टा मारते हुए सोने की चेन ले भागा। अचानक हुई घटना से  फरियादी ने शोर मचाया। इधर गार्डन में करीब 15 से 20 लोग थे। वह बदमाशों को पकड़ते उसके पूर्व ही सभी आरोपी अपने वाहन से भाग निकले। चोरी गई चेन की कीमत पुलिस ने करीब 15000 रुपए बताई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके  पर पहुंची और घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले। जिसमें पुलिस को एक संदिग्ध नजर भी आया।  मामले में पुलिस ने  चेन लूट का प्रकरण नहीं दर्ज करते हुए चोरी का केस दर्ज किया है।