इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला डाक्टर ने चार लोगों पर छेड़छाड़, मारपीट और अन्य मामलों में केस दर्ज कराया है। घटना मंगलवार की है। करोलबाग (भंवरासला) निवासी 25 वर्षीय महिला डाक्टर ने रिपोर्ट में बताया कि वह मंगलवार को अपने साथी डाक्टरों से मिलने अरबिंदो अस्पताल गई थी। मुलाकात के बाद वह उसके साथी डाक्टर उसे कार से छोडऩे रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
अरबिंदो अस्पताल के सामने रोड पर कार के सामने मोटरसाइकिल (एमपी 09 एलजेड 1677) चालक ने अचानक लापरवाहीपूर्वक ब्रेक लगा दिए। इससे कार मोटरसाइकिल से टकरा गई। जब महिला डाक्टर ने मोटरसाइकिल चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम हीरालाल पिता चंपालाल दतोदिया बताया और साथी डाक्टर को गालियां बकने लगा। डाक्टर ने कहा सामने अस्पताल में तुम्हारा मेडिकल करवा देेते हैं। फिर सभी अस्पताल पहुंचे। वहां हीरालाल गाड़ी सुधरवाने के लिए रुपये मांगने लगा। इस पर महिला डाक्टर ने तीन हजार रुपये दे दिए। बाद में हीरालाल कहने लगा बाइक सुधरवाने भेज दी है। आप 10 हजार रुपये दुकानवाले को ट्रांसफर कर दो। इस पर महिला डाक्टर ने 10 हजार रुपये दुकानवाले को पेटीएम कर दिए। थोड़ी देर बाद हीरालाल ने अपने बेटे निलेश दतोदिया, पिंटू और अरबिंदो अस्पताल के मेहरबान नाम के सुपरवाइजर को बुला लिया और सभी मिलकर दोनों डाक्टरों से गालीगलौज करने लगे। महिला डाक्टर ने आरोप लगाया कि पिंटू ने उसका हाथ पकड़कर अश्लील हरकत की। मेहरबान ने उसका गला दबा दिया। आरोपित 70 हजार रुपये नकद देने को कहने लगे और मना करने पर महिला डाक्टर से मारपीट करने लगे व जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर
महिला डाक्टर के सथ छेड़छाड़, कार से टक्कर के बाद अस्पताल में हुई घटना
- 18 Aug 2021