Highlights

इंदौर

महिला तस्कर के यंहा आबकारी ने दी दबिश,  कई लीटर जब्त की शराब,पहुंचाया जेल

  • 23 Dec 2023

इंदौर। आबकारी की टीम ने महिला तस्कर के यंहा दबिश देकर वहां से कई लीटर शराब जब्त की है। महिला तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
  आबकारी ने अवैध रूप से शराब बेच रहे तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ रखा है। इसी कड़ी में आबकारी की टीम ने एक महिला तस्कर के यहां दबिश देकर वहां से कई लीटर शराब जब्त की है। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी की टीम ने ग्राम बारोली स्थित एक महिला राधाबाई के मकान में दबिश दी। इस दौरान टीम ने राधाबाई के घर से &60 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त की। महिला तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जंहा से उसे न्यायायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया। वहीं अफसरों ने अलग अलग वृत्त में संचालित हो रहे ढाबों और होटलों की जांच की इस दौरान कई जगह अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी। इस पर &7 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनके कब्जे से चार लीटर देशी मदिरा,21लीटर विदेशी मदिरा,89 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की है। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे का कहना है कि &1 दिसंबर के चलते यह अभियान नहीं छेड़ा गया है बल्कि अब सतत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मुखबिर तंत्र को भी मजबूत किया गया है।