Highlights

भोपाल

महिला थानों को अब नई जिम्मेदारी

  • 26 Jun 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब महिला थाना पुलिस महिलाओं के साथ ही मानव तस्करों को पकडऩे और मामलों की जांच की भी जिम्मेदारी होगी। अब तक महिला थाना में सिर्फ महिलाओं संबंधी मामलों को लिया जाता हैं। इस संबंध में मध्यप्रदेश गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी। इसमें कहा गया है कि मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए अलग से 42 जिलों में महिला थाने स्थिति किए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब महिला थाने मानव तस्करी रोधी इकाई के रूप में भी कार्य करेंगे।
इन जिलों के मानव तस्कारी रोधी ईकाई के रूप में कार्य करेंगे
धार, छतरपुर, देवास, बालाघाट, विदिशा, खरगौन, बैतूल, मुरैना, शहडोल, छिंदवाड़ा, राजगढ़, रायसेन, गुना, होशंगााद, सिवनी, शिवपुरी, सीहोर, खंडवा, भिंड, सिंगरौली, सीधी, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, अनूपपुर, मंदसौर, नरसिंहपुर, डिंउौरी, अशोकनगर, दतिया, शाजापुर, अलीराजपुर, हरदा, बड़वानी, मंडला, नीमच, उमरिया, बुरहानपुर, झाबुआ, अगर मालवा, श्योपुर और निवाड़ी।