Highlights

राज्य

महिला थानेदार का ऑडियो, बोलीं-नेताओं की ऐसी की तैसी

  • 13 May 2024

पिता पर एफआईआर कराने आए युवक से कहा- सामने आया तो दो जूते मारूंगी
रीव। रीवा के चाकघाट थाने की प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी का कथित आॅडियो सामने आया है। वे फरियादी से कह रही हैं, ह्यतेरे नेताओं की ऐसी की तैसी... तू सुन ले अच्छे से और रिकॉर्ड भी कर ले....मुझ कोई फर्क नहीं पड़ता राजनीतिक दबाव का... फालतू की बकवास न कर... तेरे बाप ने तुझे एक जूता मारा था, तू आएगा मेरे सामने दो जूते मैं मारूंगी तुझे...।
फरियादी अपने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहता था। आॅडियो पर उषा सिंह सोमवंशी का कहना है कि इसे काट-छांट कर उनकी छवि धूमिल करने के लिए गलत ढंग से पेश किया गया है।
टीआई बोलीं- पिता पर प्रॉपर्टी के लिए प्रेशर डालते हैं बेटे
महिला टीआई ने कहा, ह्यपड़री गांव का अभय द्विवेदी, पिता के खिलाफ 8 मई की रात शिकायत करने थाने आया था। उसका कहना था कि पिता ने उसे पीटा है। लेकिन, मारपीट इतनी ज्यादा नहीं थी। मुंशी ने एनसीआर (नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट) काटकर उन्हें दे दी थी। जब हमने गांव में पता किया था दोनों भाइयों का कूलर में पानी डालने को लेकर विवाद हुआ था।
इनके पिता प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद द्विवेदी कवर्धा (छत्तीसगढ़) में नक्सलाइड इलाके में पदस्थ हैं। बहुत ही तनावपूर्ण स्थितियों में वहां ड्यूटी करते हैं। इनके दोनों बेटे अभय और रोहन अक्सर जमीन-जायदाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा करते हैं। पिता पर जमीन-जायदाद अपने नाम कराने के लिए प्रेशर डालते हैं।
पिता बोले- बेटे मुझसे अनाप-शनाप पैसा मांगते हैं
उधर, कामता प्रसाद द्विवेदी ने बेटों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। वे छुट्टी पर घर आए हुए हैं। उन्होंने कहा, ह्यसच्चाई यह है कि बेटे आए दिन नशा करते हैं। मेरे से अनाप-शनाप पैसा मांगते हैं। उस दिन दोनों भाई आपस में झगड़े थे। दोनों को मैंने अलग किया था।ह्ण
मुझे 5 - 6 लोगों ने पीटा, पुलिस ने अधूरा मेडिकल कराया
फरियादी अभय द्विवेदी का आरोप है, ह्यमेरे साथ मारपीट की गई थी। रात 2 बजे तक थाने में बैठा रहा, एफआईआर नहीं लिखी गई, एनसीआर काटकर वापस भेज दिय गया। मेडिकल भी अधूरा कराया गया। मैं काफी चोटिल था, 5 - 6 लोगों ने मेरे साथ मारपीट की थी। जब कार्रवाई नहीं होने पर मैंने थाना प्रभारी उषा को फोन लगाया तो उन्होंने गलत भाषा का प्रयोग किया।