Highlights

इंदौर

महिला दिवस : उद्योगों में बेहतर काम करने वाली 12 मातृशक्तियों का सम्मान

  • 08 Mar 2024

इंदौर । शहर के अलग-अलग उद्योगों में बेहतर काम करने वाली 12 महिलाओं को गुरुवार को सम्मानित किया गया। महिला दिवस के एक दिन पहले एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज की महिला विंग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार और एमपीआईडीसी की रीजनल डायरेक्टर सपना जैन मुख्य अतिथि थीं। सम्मानित होने वालों में पूजा यादव भी शामिल थीं। पूजा जिस कंपनी में अभी मैनेजर हैं, वहां उनके पिता वर्षों से ड्राइवर हैं। अच्छी पढ़ाई के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी मिली।
आयोजन में तारीका पुरी, अस्मिता दीक्षित, खुशबू मौर्य, नीति मौर्य, अरुणा जाजू, उर्वशी कुलकर्णी, प्रियंका जोशी और रोहिणी को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में ‘धरती से आसमान को बढ़ती नारी’ विषय पर परिचर्चा भी हुई। एआईएमपी की महिला विंग सिद्ध की अध्यक्ष रीना जैन और ग्रीष्मा त्रिवेदी ने बताया बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी संगीता तेंदुलकर व डॉ. नेहा चौहान, श्योपुर की शासकीय प्राध्यापक रहीं मंजू नायर का सम्मान िकया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष योगेश मेहता, सचिव तरुण व्यास, हरीश भाटिया, हेमेंद्र बोकाडिया, सतीश मित्तल, मनीष चौधरी मौजूद थे।