इंदौर। बाणगंगा में रहने वाली एक महिला ने एसिड पीकर सुसाइड कर लिया। उसने मरने के पहले अपने परिवार को एक महिला के बारे में जानकारी दी, जिस पर धमकाने का आरोप लगाया है।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक सुगनबाई (40) पति प्रकाश बागवान निवासी भवानी नगर को उसका भतीजा और परिवार के अन्य लोग सोमवार एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। उसने एसिड पी लिया था। महिला की देर रात एमवाय में मौत हो गई। सुगनबाई ने दिन में अपने पति ओर बच्चों को कॉल कर कहा कि उसने एसिड पी लिया है। वह कुछ ही देर में मर जाएगी। सब घबराकर घर पहुंचे तो सुगनबाइग् बेसुध पड़ी मिली। सुगनबाई ने अस्पताल में अपने बेटे और पति को जानकारी दी कि कोई महिला लगातार कॉल कर उसे धमकियां दे रही थी। इसके कारण उसने यह कदम उठाया है। महिला ने मोबाइल नंबर भी अपने परिवार को दिया। हालांकि परिवार को सोमवार को ही इस बारे में जानकारी लगी। सुगनबाई ने इसके पहले अपनी बहनों को कॉल कर धमकाने वाली महिला की जानकार दी थी।
इंदौर
महिला ने एसिड पीकर दी जान, दूसरी महिला पर धमकाने का लगाया आरोप
- 09 Jan 2024