Highlights

इंदौर

महिला ने एसिड पीया, अस्पताल में मौत

  • 09 Aug 2021

इंदौर। पालदा इलाके में रहने वाली विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते एसिड पी लिया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतका का नाम रवीना पति सचिन भालसे (22) निवासी श्रीरामनगर पालदा है। पुलिस के अनुसार निजी अस्पताल से फोन पर सूचना मिली थी कि रवीना ने रविवार दोपहर अपने घर में एसिड पी लिया था, जिसे परिजन इलाज के लिए लाए थे। अस्पताल में दौराने इलाज युवती की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाते हुए एएसआई अनवर सैयद को जांच सौंपी है।
युवक ने भी एसिड पीकर दी जान
परदेशीपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक ने एसिड पीकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कुछ दिनों से वह बेरोजगार होकर मानसिक रूप से भी परेशान था। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम प्रहलाद पिता बाबूलाल निवासी कुलकर्णी का भट्टा है। तीन बच्चों का पिता प्रहलाद सरिया सेंटिंग का काम करता था। बताया जा रहा है पत्नी बच्चे उसकी शराब की लत की वजह से अलग रहते थे। पिछले कुछ दिनों से वह अपने घर में कह रहा था कि कुछ लोग उसे मारने आ रहे हैं। परिजनों के अनुसार कुछ दिनों से उसका काम भी नहीं चल रहा था। कल वह एसिड पीकर घर आया, तबियत बिगड?े पर  उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।