इंदौर। खेत पर काम कर रही एक ंमहिला के 10 हजार रूपए और मोबाइल गुम जाने पर उसने तनाव में आकर जहर खा लिया उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जंहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम मदीना पति अमजद निवासी ग्राम दतोदा सिमरोल है। रिश्तेदार निजाम ने बताया कि महिला को उसके पति ने हाल ही में नया मोबाइल दिलवाया और किसी काम के लिए 10 हजार रूपए भी दिए थे। जब वह खेत पर काम कर रही थी तभी रूपए और मोबाइल गुम गए। उसे डर था कि घर पर इस बात को लेकर विवाद होगा। इस डर से उसने जहर खा लिया। घटना के समय उसकी बेटी उसके साथ थी। बेटी ने परिवारवालों को खबर की। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
परिवारों में मारपीट
इंदौर। राजेंद्र नगर इलाके में चौधरी मार्केट मेनगेट पर दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो परिवारों में मारपीट हो गई। पुलिस के मुताबिक मारपीट सिलिकान सिटी में हुई। पुलिस ने एक पक्ष से फरियादी डाली ओझा निवासी अरिहंत अपार्टमेंट की रिपोर्ट पर आरोपी प्रमोद तिवारी और Óयोति पर केस दर्ज किया गया। जबकि दूसरी और फरियादी प्रखर पिता प्रमोद तिवारी की रिपोर्ट पर आरोपी अंकुर ओझा,डाली और शोभा शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
चेन लूटने वाला ड्राइवर धराया
इंदौर। सदरबाजार में एक घर में घुसकर लूट करने वाले ड्राइवर को भी पुलिस ने गिर तार कर लिया है। रामबाग में रहने वाली एक महिला ने शिकायत की थी कि उनके पुराने ड्राइवर अजय तंवर और उसके साथ सचिन ने चेन लूट कर ली थी आरोपी सचिन तो तुरंत पकड़ा गया था। अजय फरार हो गया था। उसे भी पकड़ लिया है। आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। नौकरी छूटने के बाद नशे के लिए रूपयों की कमी पड़ी तो लूट की योजना बनाई। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
पिता व भाई को पीटा
इंदौर। थाना भंवरकुंआ इलाके में नशे के आदी छोटी भाई ने पिता और बड़े भाई से शराब पीने के लिए पांच सौ रूपए की मांग की। न देने पर जमीन पर पटक कर पीटा और नुकीली वस्तु से हमलाकर घायल कर दिया। घटना फरियादी शैलेंद्र कोचले(40) निवासी एकता नगर के साथ बीती रात हुई। इसके छोटे बाई रितेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया। शैलैंद्र ने बताया कि छोटा भाई रितेश नशे की हालत में आया था और शराब पीने के रूपए मांग रहा था मना किया तो मुझे और पिताजी पर हमला कर घायल कर दिया।
जीजा- साले भिड़े
इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में जीजा-साले के बीच में मारपीट हो गई पानी भरने की बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। जीतू पिता सीताराम हानवे(&2) निवासी त्रीषि पैलेस कालोनी की शिकायत पर शुभम के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी उसका साला है। आरोपी उन्हें पानी भरने नहीं दे रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने लोहे की टामी से उनके साथ में मारपीट कर दी। वहीं दूसरे पक्ष से शुभम धाकड़ ने जीतू और नाना के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपियों से विवाद किया और उन्होंने मारपीट कर दी।