रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिले में पिछले दिनों बिजली कर्मी की लाश कुएं में मिली थी. जांच में पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है. इस मामले में रामगढ़ SDPO किशोर कुमार रजक ने मंगलवार को गोला थाने में हत्या का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बिजली कर्मी की हत्या उसकी प्रेमिका ने की थी. मामले की जांच की जा रही है.
एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार रजक ने कहा कि 10 फरवरी को गोला थाना क्षेत्र के धमनाटांड गांव में कुएं से एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया था. उसकी पहचान पतरातू थाना क्षेत्र के कटिया गांव निवासी गोपाल महतो के रूप में की गई थी. गोपाल एक बिजली कर्मचारी था. मृतक के परिजन ने गोला थाने में आवेदन देकर हत्या कर शव कुएं में डाल देने का मामला दर्ज कराया था.
रामगढ़ SDPO किशोर कुमार रजक ने इस मामले में एक SIT टीम गठित की थी. एसआईटी ने जब पूरे मामले की तफ़्तीश की तो हत्या का खुलासा हो गया. एसडीपीओ किशोर रजक ने बताया कि मृतक गोपाल महतो की प्रेमिका मीना देवी ने स्वीकार किया कि प्रेम संबंधों के कारण आपसी मतभेद और झगड़े, मारपीट की स्थिति हो गई थी.
मृतक गोपाल महतो रांची से अपनी प्रेमिका मीना देवी से मिलने उसके घर गोला थाना क्षेत्र के धमनाटांड आया था. आरोपी मीना देवी ने बताया कि मृतक काफी शराब के नशे में था. वह और शराब पीने की मांग कर रहा था. शराब नहीं मिलने पर वह मारपीट करने लगा. इसके बाद आरोपी मीना देवी ने अंबिका देवी व नमिता देवी के साथ मिलकर बिजली कर्मी गोपाल महतो की हत्या कर दी. शव को कुएं में डाल दिया. पुलिस ने कुएं से मृतक का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड व ATM बरामद कर लिया है.
साभार आज तक
देश / विदेश
महिला ने दो दोस्तों संग की प्रेमी की हत्या, नशे में और शराब मांग रहा था
- 16 Feb 2022