इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में एक अधेड़ महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने खुदकुशी क्यों की है फिलहाल पता नहीं लगा है। पुलिस के अनुसार मृतिका का नाम रायजा बाई पति सिगदर डुडवे निवासी उमरीखेड़ा सपेरा कॉलोनी है। उसके बेटे प्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह सुबह काम पर चला गया था। शाम को घर लौटा तो पत्नी ने बताया कि उसकी मां ऊपर के कमरे में है और दरवाजा नहीं खोल रही है। उन्होंने जैसे-तैसे कमरे का दरवाजा खोला तो उसकी मां फंदे पर लटकी हुई थी। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यहां नव विवाहिता ने की आत्महत्या
उधर, लसूडिया इलाके में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 15 माह की बच्ची उसके पास ही सो रही थी, तभी मां ने जानलेवा कदम उठा लिया। लसूडिया पुलिस के अनुसार मृतिका का नाम टीना पति सचिन वर्मा निवासी अरंडिया थाना लसूडिया है। दंपत्ति की 15 माह की बच्ची है। टीना ने कमरे में ही फांसी लगा ली। पति सचिन की नींद खुली तो उसे फंदे पर लटका देखा जिसके बाद पुलिस को खबर की गई। लसूडिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल खुदकुशी की वजह साफ नहीं हुई है।
शराब बुजुर्ग की मौत
अधिक शराब पीने से एक बुजुर्ग मौत का शिकार हो गए। ओमप्रकाश पिता रूप सिंह (60) निवासी नवरंग पुरा बेटमा की उपचार के दौरान एम वाय अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश शराब पीने का आदी था। 2 दिन पहले अधिक शराब पीने के कारण वहां बेसुध हो गया जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है ।
इंदौर
महिला ने फांसी लगाकर दी जान
- 31 Mar 2023