पहले बेटी का पूछा फिर शराब पीने के मांगे हजार रुपए
इंदौर। एक महिला के घर पहुंचे बदमाश ने पहले उसकी बेटी और पति के बारे में पूछा, लेकिन जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो उस पर कटर से हमला कर भाग निकला। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि घटना विजयश्री नगर की है। यहां रहने वाले हरीश सूर्यवंशी निवासी विजयश्री नगर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रोहित उर्फ कालू निवासी मित्रबंधु नगर कनाडिय़ा के खिलाफ वसूली और हमले की धारा में केस दर्ज किया गया। हरीश ने बताया कि आरोपी रोहित उसके घर आया और उसकी बेटी के बारे में पूछने लगा। हरीश और उसकी पत्नी ने रोहित को डांटा तो आरोपी अड़ीबाजी कर एक हजार रु. शराब पीने के लिए मांगने लगा। दंपति ने विरोध किया तो आरोपी ने कटर से मीना के गाल पर हमला कर उसे घायल कर दिया और फरार हो गया। मीना का पति हरीश उसे लेकर पहले थाने व बाद में अस्पताल पहुंचा था।
पुराने विवाद में मारे चाकू
इसी प्रकार खुड़ैल पुलिस ने बताया कि ग्राम पिवड़ाय में रहने वाले सुभाष पिता सुखराम रावत ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले दिलीप ने पुरानी बात को लेकर नया विवाद करते हुए उसे गालियां बकी। गाली देने से मना किया तो दिलीप ने सब्जी काटने के चाकू से उसके हाथ पर मारा जिससे वह लहूलुहान हो गया। दिलीप ने उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चार धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी प्रकार परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के बिजासन नगर में रहने वाले कल्लू यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कुलकर्णी भट्टा से जा रहा था तभी निलेश वहां उसे मिला और विवाद करते हुए उसे पत्थर दे मारा और बाद में ब्लेड से गाल पर हमला कर दिया।
इंदौर
महिला पर कटर से हमला
- 08 Jul 2021