इंदौर। प्रापर्टी विवाद के चलते गवाही देने जा रही एक विधवा पर बदमाशों ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नीलोफर पति मो.शहजाद शुक्रवार को महू-टोल नाके के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया। वह लहूलुहान होकर सडक पर ही गिर गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी उसके बाद महिला को एमवाय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस नीलोफर के बयान लेने अस्पताल पहुंची तो डाक्टरों ने बताया कि वह फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं है। नीलोफर के परिजनों के मुताबिक वह पति की मौत के बाद वह ससुराल से अलग रहकर चंदननगर इलाके में तीन बच्चों के साथ रहती है। नीलोफर नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है।
ससुराल वालों से उसका प्रापर्टी को लेकर केस कोर्ट में चल रहा है। शुक्रवार को नीलोफर किसी मामले में महू कोर्ट में बयान देने जा रही थी इसी दौरान उस पर हमला हुआ है। पुलिस का कहना है कि नीलोफर के परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों से प्रापर्टी केस को लेकर उसे कई बार धमकियां भी मिल चुकी है। हमलावर कौन थे उनका क्या उद्देश्य था ये नीलोफर के बयान के बाद ही स्पष्ट होगा।
इंदौर
महिला पर चाकू से हमला, प्रापर्टी विवाद में गवाही देने के लिए जा रही थी
- 14 Oct 2023