इंदौर। विजयनगर पुलिस ने एक सिरफिरे आशिक पर कार्रवाई की है। आरोपी एक शादीशुदा महिला से एक तरफा प्यार करता है। इसी के चक्कर में वह पीडि़ता का पीछा करने लगा। रविवार को भी उसने पीडि़ता का पीछा किया और रास्ता रोकने की कोशिश की। विरोध किया तो तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
पीडि़ता ने यह बात अपने पति को बताई। फिर दोनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। विजयनगर पुलिस ने 24 साल की शादीशुदा युवती की शिकायत पर राहुल पुत्र इंदौरीलाल यादव निवासी भागीरथपुरा पर छेड़छाड़ करने और तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह निजी कंपनी में जॉब करती है। रविवार दोपहर वह अपनी मोपेड से विजयनगर इलाके से अरबिंदो अस्पताल की तरफ जा रही थी। तभी आरोपी राहुल अपने काले रंग की एक्टिवा से सयाजी पेट्रोल पंप के यहां तक उसका पीछा करते आया और रास्ता रोक लिया। पीडि़ता ने बात करने से इनकार किया तो राहुल ने उससे मोबाइल नंबर मांगा। पीडि़ता ने शोर मचाया तो राहुल तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर राहुल को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसकी एक्टिवा भी जब्त कर ली है।
इंदौर
महिला पर तेजाब फेंकने की धमकी
- 01 Apr 2024