लापता दो बच्चियां मिलीं, 8 साल की बच्ची को साथ लाने के लिए 14 वर्षीय किशोरी पर बनाया था दबाव
सागर। सागर के जैसीनगर थाना क्षेत्र से लापता हुई दो बच्चियां मोतीनगर थाना क्षेत्र के करीला में एक महिला के घर के पास से मिलीं हैं। दोनों बच्चियों को बरामद कर पुलिस थाने लेकर पहुंची। जहां पूछताछ में उन्होंने करीला क्षेत्र निवासी बसंती पर जबरदस्ती शराब बिकवाने और बच्ची को लाने के आरोप लगाए हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मानव तस्करी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। महिला के घर से पुलिस ने कोलकाता निवासी एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा से 30 जुलाई को 14 और 8 साल की दो बच्चियां लापता हुई थी। परिवार वालों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि 14 वर्षीय किशोर के साथ 8 साल की बच्ची गई है। तलाश करते हुए पुलिस करीला क्षेत्र में पहुंची। जहां दोनों बच्चियां मिलीं।
बिकवाती थी शराब, भाई पर झूठा केस दर्ज कराने की दी थी धमकी
महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि दस्तयाब की गई 14 वर्षीय किशोरी ने पूछताछ में बताया कि पहले वह सुभाषनगर में अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई करती थी। जहां आरोपी बसंती के परिवार के बच्चों से पहचान हुई। जिसके बाद से उनके घर आना-जाना था। इसी दौरान बसंती ने उससे शराब बिकवाना शुरू कर दी। साथ ही बच्ची ने कहा कि बसंती ने उसकी तीन अलग-अलग स्थानों पर शादी कराई है। उसने बताया कि बसंती ने भाई के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि यदि कोई बच्ची साथ लेकर नहीं आई तो तुम्हारे भाई पर केस दर्ज करा देंगे। जिस कारण 8 साल की बच्ची को साथ लेकर आई थी।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बसंती को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बसंती के घर से कोलकाता निवासी युवक भी पकड़ा गया है। आरोपी बसंती को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया है। कोलकाता निवासी युवक से पूछताछ की जा रही है। वह सागर क्यों और कब आया था पता लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी बसंती के खिलाफ पूर्व में देह व्यापार और शराब बेचने का आपराधिक रिकॉर्ड है। मामले में पुलिस जल्द मानव तस्करी से जुड़ा बड़ा खुलासा कर सकती है।
सागर
महिला पर मानव तस्करी का केस
- 04 Aug 2022