इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में दांतों के डॉक्टर के क्लीनिक पर इलाज के लिए पहुंची एक महिला बैंककर्मी का पर्स चोरी हो गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार फरियादी अल्पना बारोले निवासी द्वारकापुरी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। अल्पना एक बैंक में कर्मचारी है। कल वह पपरिजन के साथ डॉक्टर अत्रे के क्लीनिक पर अपने दांत का इलाज करवाने पहुंची थी। काउंटर पर ही उन्होंने अपना बैग रखा था। इसी बीच वह दवाई लेने चली गई। जब वापस बैग लिया, तो उसमें रखा पर्स गायब मिला। पर्स में कुछ दस्तावेज, बैंक लॉकर की चाबी और रुपए रखे हुए थे। पुलिस ने जांच शुरू की तो क्लीनिक पर सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को नहीं मिल पाए हैं। पुलिस को आशंका है कि क्लीनिक के ही कर्मचारी या मौजूद अन्य में से किसी ने वारदात की है।
चोर ले भागे पार्लर का सामान
पलासिया इलाके में ताला तोड़कर घुसे बदमाश ब्यूटी पार्लर का सामान चुरा ले गए। स्कीम नंबर 78 में रहने वाले अमरसिंह राठौर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि उसका मकान ग्रेटर तिरूपति कालोनी में है। पिछले दिनोंचोरों ने घर का ताला तोड़कर प्रवेश किया और यहां रखा ब्यूटी पार्लर का सामान, कपड़े व कागजात चुरा लिए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं लसूडिया पुलिस को तुलसीनगर में रहने वाले राजेश ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोर उसके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखी दो सोने की अंगूठी व नकदी 5 हजार रु. चोरी कर ले गए। चोरी गई अंगूठी की कीमत करीबन 35 हजार रु. बताई जा रही है।
इंदौर
महिला बैंककर्मी का पर्स उड़ाया, क्लीनिक पर इलाज के दौरान पहुंची थी
- 26 Jun 2021