Highlights

इंदौर

महिला बैंककर्मी ने की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया आरोप

  • 03 Jun 2024

जिला अस्पताल कैम्पस में भिड़े मायके और ससुरालवाले
इंदौर। राजेन्द्र नगर की नवविवाहिता बैंककर्मी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मायके पक्ष का आरोप है कि बेटी की हत्या की गई है। इधर, पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवाया है। इस बीच सोमवार सुबह जिला अस्पताल परिसर में शव के पहुंचते ही नवविवाहिता के पति और उसके मायके वालों में जमकर मारपीट हो गई। कार में तोडफ़ोड़ कर दी गई। बचने के लिए पति और उनके रिश्तेदार अस्पताल के एक वार्ड के अंदर छुप गए। पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक अंकिता पति प्रणय जायसवाल निवासी वीआईपी परस्पर नगर (22) ने रविवार को फांसी लगाई। ससुराल के लोग शव उतारकर यूनिक अस्पताल लाए। आरोप है कि अंकिता के मायके वालों को दो से तीन घंटे बाद जानकारी दी गई। इसी कारण सोमवार सुबह पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान अस्पताल में अंकिता के ससुराल और मायके वाले आमने-सामने हो गए।
तीन साल पहले हुई शादी, संतान नहीं है
खरगोन जिले के झिरन्या के निवासी मायके वालों ने बताया बेटी अंकिता और प्रणय की शादी 2021 में हुई। वह बैंक में नौकरी करती थी। पति की लाइब्रेरी और होस्टल है। दोनों की कोई संतान नहीं है। ससुराल में पति के अलावा सास-ससुर और देवर हैं। अंकिता के पिता खरगोन जिले में अनाज व्यापारी हैं। मायके वालों का आरोप है कि अंकिता और पति प्रणय के बीच अनबन रहती थी। संतान नहीं होने को लेकर भी कई बार झगड़े हुए हैं। और भी कारण हैं इसलिए हत्या कर दी गई। हमें समय रहते सूचना भी नहीं दी गई।
जिला अस्पताल में जमकर मारपीट
पोस्टमार्टम के दौरान जिला अस्पताल पहुंचे नाराज मायका पक्ष ने ससुराल वालों की जमकर मारपीट की। उनकी कार के कांच फोड़ दिए। अंकिता का ससुराल पक्ष जैसे-तैसे जान बचाकर भागा। सूचना के बाद यहां पुलिस की टीम पहुंची और दोनों को समझाया। आरोप है कि अंकिता के मायके वाले पति और अन्य लोगों को जान से मारने की धमकी देते रहे।
एक दिन पहले हुई थी बात
मृतक अंकिता के दो भाई अंकित और आकाश हैं। गल्ला मंडी में काम करने वाले अंकित ने बताया 'शनिवार को रात में बहन अंकिता से बात हुई थी। उससे कहा कि मैं बच्चों को लेकर इंदौर आ रहा हूं। वॉटर पार्क जाना है। मैंने यह भी कहा था कि खाना बाहर ही खा लेंगे। दूसरे दिन अंकिता का सुबह कॉल आया। उसने कहा कि तू आया नहीं। मैंने जवाब दिया कि कुछ देर में इंदौर के लिए निकल रहा हूं। दोपहर डेढ़ बजे अंकिता की मौत की जानकारी आ गई। फिर हम तुरंत इंदौर रवाना हुए और यहां उसकी लाश मिली।'
दादी सास ओर देवर घर पर थे
अंकिता का पति प्रणय दोपहर में करीब 12:30 बजे खाना खाने लायब्रेरी से घर आया। इस दौरान रूम का लॉक लगा हुआ था। प्रणय ने पत्नी को आवाज दी। दरवाजा नही खोलने पर दूसरी चॉबी से लॉक खोला अंदर देखा तो वह फंदे पर लटकी थी। घटना के समय दादी सास ओर देवर चिंटू घर पर थे। जबकि ससुर अश्विन ओर सास शालू होस्टल पर थे। मायके पक्ष का कहना है कि दूसरी चॉबी से लॉक खोलने की बात प्रणय झूठ बोल रहा है। उन्हें तो एक घंटे बाद सूचना दी गई।