ग्वालियर ,(एजेंसी)। गुना-ब्यावरा के बीच बस में सीट को लेकर इंदौर की लेडी जूनियर डॉक्टर से मारपीट हो गई। महिला और उसके पति से डॉक्टर की बहस हुई थी। नौबत मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें उसकी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है। पीड़ित डॉक्टर रविवार रात रक्षाबंधन मनाने बस से अपने घर ग्वालियर जा रही थी। इसी दौरान विवाद हो गया।
मारपीट करने वाली महिला ने खुद को मंत्री की भतीजी बताया और पति के साथ उसे धमकाते हुए चली गई। जूनियर डॉक्टर ने ग्वालियर के झांसी रोड थाने में केस शिकायत की है। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की मेडिकल छात्रा डॉ दीप्ति वर्मा जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष भी है।
महिला ने खुद को बताया मंत्री की भतीजी
रविवार को डॉक्टर दीप्ति वर्मा इंदौर से वॉल्वो बस में सवार हुई थीं। वहां सीट को लेकर उसकी साथी महिला यात्री से कहासुनी हो गई। महिला ने खुद को मुरैना के एक मंत्री की भतीजी बताते हुए दीप्ति से मारपीट कर दी। हंगामा बढ़ा, तो महिला ने परिजन को इसकी सूचना दे दी।
गुना-ब्यावरा के पास बस से उतरकर चली गई महिला
महिला को लेने उसका पति गुना-ब्यावरा के बीच हाइवे पर पहुंचा और बस रुकवा कर अपनी पत्नी को कार से ले गया। महिला के पति ने अपना नाम बलवीर सिंह बताया। वह भी डॉक्टर दीप्ति को धमका रहा था, कि जिसे जो कहना हो कह देना और मेरा नाम बता देना।
डॉक्टर ने झांसी रोड थाने में की शिकायत
डॉक्टर दीप्ति ने ग्वालियर-झांसी रोड पर उतरने के बाद तत्काल मामले की शिकायत झांसी रोड थाना पुलिस से की है। इसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया, जिसमें उसकी उंगली में फ्रैक्चर पाया गया है। झांसी रोड थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत को हमने जांच में ले लिया है। कार्रवाई के लिए गुना-ब्यावरा पुलिस को भेजा जाएगा।
ग्वालियर
महिला बोली- मंत्री की भतीजी हूं...लेडी डॉक्टर को पीटा, बस में सीट को लेकर विवाद; अंगुली में फ्रैक्चर
- 20 Aug 2024