Highlights

इंदौर

महिला वकील के बेटे की बाइक उड़ाई , सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दिखे दो संदिग्ध

  • 22 May 2023

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला वकील के बेटे की घर के बाहर खड़ी बाइक अज्ञात बदमाश चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। 
जानकारी के अनुसार महिला अभिभाषक अनिता चौहान निवासी सेफोन लीफ कालोनी बड़ा बांगड़दा ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मैंने अपनी बाइक पल्सर एमपी09 वीएफ 2811  रात के समय घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह जब सोकर उठा तो बाइक वहां पर नही ंथी। आसपास भी तलाशा, लेकिन गाड़ी नहीं मिली। जब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं। महिला वकील के घर के बाहर चोरी की वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस फुटेज में दिखाई दे रहे संदिग्धों की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि इन्होंने ही बाइक चुराई है।