Highlights

इंदौर

महिला से लूट करने वाले बदमाश पकड़ाए

  • 24 Jan 2024

इंदौर। चंदन नगर में सोमवार को हुई एक महिला के साथ लूट करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है। दोनो आरोपियों को चंदन नगर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। आरोपियों ने उस वक्त वारदात को अजांम दिया था। जब महिला अपनी बहन के घर जाने के लिये पैदल निकली थी।
चदंन नगर पुलिस के मुताबिक सविता माहेश्वरी निवासी द्वारकापुरी के साथ सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अजांम दिया। सविता बीएसएनएल आफिस से पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी पीछे से आए बाइक सवारो ने वारदात को अजांम दिया। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में हेंमत पुत्र नारायण ठाकुर निवासी सुदामा नगर ओर पप्पू उर्फ संजू पुत्र ईश्वर लोधी निवासी अहीरखेडी को पकड़ा है। आरोपी पूर्व में भी लूट की वारदात को अजांम दे चुके है। आरोपियों पर पहले के चार चार अपराध दर्ज है। जिसमें लूट के साथ चोरी केस है।