Highlights

इंदौर

महिला सरपंच पर उठाया दराता,पति को मारा

  • 03 Jun 2024

इंदौर। गांधी नगर के ग्राम बिसनावदा में तालाब में अवैध खुदाई कर रहे इलाके के व्यक्ति ने महिला सरपंच के रोकने पर दराता निकाल लिया। इस दौरान महिला सरपंच के पति बीच में आ गया। जिन्हें कमर के नीचे दराता लगा है। गांधी नगर पुलिस ने नरेन्द्र चौधरी की शिकायत पर माखन चौधरी पर केस दर्ज किया है। नरेन्द्र ने बताया कि उनकी पत्नी निर्मलाबाई सरपंच है। माखन जेसीबी लाकर तालाब में खुदाई कर मिट्?टी निकालकर ले जा रहा था। उन्हें जानकारी लगी तो पत्नी के साथ पहुंचे। यहां पत्नी निर्मला ने रोका तो माखन उनकी तरफ दराता लेकर दौडा। इस पर नरेन्द्र बीच में रोकने के लिये पहुंचे तो आरेापी ने उनके कमरे के नीचे दराता मारकर उन्हें घायल कर दिया।

नशे के खिलाफ पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
इंदौर। नशे के खिलाफ पुलिस अब जीरो टालरेंस की तरह काम करने लगी है। नशा बेचने, खरीदने वालों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को जोन 2 में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेन्द्र सिंह और एसीपी परदेशीपुरा नरेन्द्र रावत के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इसमें सुरक्षा समिति सदस्य एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और लोगों को संदेश दिया कि वे नशे से पूरी तरह दूर रहें। एमआईजी थाना क्षेत्र के अटल द्वार से रैली शुरू हुई, जो नेहरू नगर रोड नंबर 9, अंबेडकर नगर, पाटनीपुरा, जगजीवन रामनगर, एमआईजी कॉलोनी होते हुए थाने पर समाप्त हुई। रैली के दौरान नशा विरोधी नारे लगाए गए एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया गया।

दो भाइयों ने मचाया उत्पात, परिवार से मारपीट, तोडफ़ोड़
इंदौर। दो भाइयों ने उत्पात मचाते हुए एक घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट की और तोडफ़ोड़ कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। कनाडिय़ा पुलिस के मुताबिक हमला अरावली परिसर भूरी टेकरी में हुआ। कृष्णा पिता रामरतन गौर(60) की रिपोर्ट पर आरोपी राहुल पिता विक्रम चौहान और सोनू चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह और घरवाले घर में टीवी देख रहे थे तभी आरोपी आए और गेट पर लात मार दी। जब उन्हें मना किया तो आरोपियों ने गालियां दी और उसके पोते संदीप,प्रदीप और पोती रूचि के साथ जमकर मारपीट की। डंडे से भी पीटा और जान से मारने की धमकी दी।

जिलाबदर बदमाश पकड़ाया, रासुका में भेजा जेल
इंदौर। कुख्यात बदमाश पर  जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी लेकिन जिलाबदर अवधि के दौरान बदमाश क्षेत्र में घूमता मिला। उसे गिरफ्तार कर रासुका की कार्रवाई बाद जेल भेज दिया है। एसीपी देवंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि रावजी बाजार के कुख्यात बदमाश बलराम उर्फ बल्लू पिता विजय सिंह बैस निवासी केसरबाई का बगीचा पर 8 मई को जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी। उसे 6 माह के लिए जिलाबदर किया था,इसके बाद भी वह इलाके में घूमता मिला तो रासुका की कार्रवाई की गई।