टोक्यो ओलंपिक्स में हाल ही में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है और करीब 41 साल के बाद ब्रांज मेडल जीता है। उन्होने शानदार मुकाबले में जीत अर्जित की और देश को एक और गौरवशाली पल से रूबरू करवाया। ऐसे में लगातार खिलाड़ियों को मुबारकबाद दी जा रही है। लेकिन ऐसे में अभिनेता फरहान अख्तर को मुबारकबाद देना काफी भारी पड़ गया और उनको बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। आमिर खान और लाल सिंह चड्ढा की टीम के साथ नजर आए नागा चैतन्य, कश्मीर से वायरल हुई तस्वीर! दरअसल उनसे एक गलती हो गई उन्होने भारतीय हॉकी महिला टीम को मुबारकबाद दे दी थी। इसके बाद जब उनको पता चला कि वो गलती कर गए हैं तो उन्होने तुंरत अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। हालांकि तब तक वो ट्रोल हो चुके थे।
मनोरंजन
महिला हॉकी टीम को दे डाली फरहान अख्तर ने जीत की बधाई, बुरी तरह ट्रोल, डिलीट किया ट्वीट!
- 06 Aug 2021