मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन की एमडी के साथ बैठक,- नागपुर मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी की चर्चा
इंदौर। सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में महू से देवास नाके तक थ्री लेयर ब्रिज के प्रयास करने के लिए कहा है। जिसमें नीचे सामान्य ट्रैफिक होगा, उसके ऊपर एलिवटेड ब्रिज होगा और सबसे ऊपर मेट्रो चलेगी। सांसद लालवानी ने अधिकारियों से इस प्रोजेक्ट की जल्द ही डीपीआर बनाने की बात कही है।
सांसद लालवानी ने कहा कि पहले फेज में राजीव गांधी चौराहे से विजय नगर तक 3 लेयर एलिवेटेड मेट्रो ब्रिज की डीपीआर बनाने के लिए कहा है। साथ ही दूसरे फेज में राजीव गांधी चौराहे से महू और विजय नगर से देवास नाके तक की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए है।सांसद लालवानी ने भंवरकुआं से तेजाजी नगर तक एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसकी संभावनाएं तलाशने के लिए कहा है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में इंदौर मेट्रो की समीक्षा की और नागपुर, आगरा, दिल्ली एवं जयपुर मेट्रो के दौरे के अपने अनुभव साझा किए।लालवानी ने अधिकारियों से कहा कि प्रोजेक्ट फाइनल करने के पहले शहर के जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर जानकारी साझा करें
और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट में आम लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए।मेट्रो द्वारा एयरपोर्ट पर प्रस्तावित स्टेशन को एयरपोर्ट के नजदीक बनाने के लिए कहा। साथ ही राजवाड़ा के पास अंडरग्राउंड मेट्रो रुट को यात्रियों की सुविधानुसार बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो को बस, रेल, प्रस्तावित केबल कार व अन्य लोक परिवहन के साधनों से कनेक्टिविटी दी जाए।सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर में जनसंख्या घनत्व के लिहाज से बहुत ज्यादा वाहन है। ऐसे में हर एक इंच जगह का सदुपयोग किया जाना चाहिए। इसलिए महू से इंदौर के देवास नाके तक (एबी रोड पर) 3 लेयर मेट्रो ब्रिज बनाया जाना चाहिए। जहां नीचे सामान्य ट्रैफिक, ऊपर एलिवेटेड ब्रिज और उसके ऊपर मेट्रो चलाई जाएगी। इससे महू से कनेक्टिविटी बेहतर होगी और सड़क पर बोझ कम होगा।मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में प्राथमिकता से 4 स्टेशन, गांधीनगर, अरविंदो चौराहा, चन्द्रगुप्त चौराहा और विजयनगर चौराहे के स्टेशन बनाए जाएंगे।इस बैठक में मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन की एमडी छवि भारद्वाज, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इंदौर
महू से देवास नाका तक 3 लेयर मेट्रो चलाने के प्रयास करें, नीचे सड़क, ऊपर एलिवेटेड ब्रिज और उससे ऊपर मेट्रो चलेगी
- 23 Nov 2021