Highlights

इंदौर

यूएसए के नागरिको को ठग रहे थे, अहमदाबाद के दो युवक इंदौर की होटल से पकड़ाए

  • 18 Jun 2024

इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने इलाके की एक होटल से दो युवकों को पकड़ा है। दोनो अहमदाबाद के रहने वाले है। वह यहां पर बैठकर एक एप के माध्यम से विदेशी नागरिको को लोन दिलाने के नाम पर ठग रहे थे। उनसे पुलिस ने मोबाइल ओर गेजेट्स जब्त किये है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा की टीम ने बाम्बे अस्पताल के पास होटल किंग में दबिश देकर अजय पुत्र अशोक तोमर निवासी दीपाली नगर अहमदाबाद ओर राहुल पुत्र मोहन भाई माली निवासी सोमपनाथ पार्क अहमदाबाद को पकड़ा है। आरोपियों ने बताया कि वह पिछले एक साल से यूनाइटेड स्टेट के लोगो को गूगल वाईस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन दिलाने की बात पर ठगी करते थे। वह बीट पे अंकाउट में डॉलर ट्रांसफर करने की बात करते थे। इसके बाद उन रूपए का खुद इस्तेमाल करते थे। वह विदेशी नागरिको का डेटा टेलीग्राम से लेते थे। आरोपियों के पास से करीब मोबाइल ओर कुछ गेजेट्स व सीम मिली है। जिसे लेकर पूछताछ की जा रही है।