Highlights

विविध क्षेत्र

ये खूबसूरत वॉटरफॉल्स उत्तराखंड में हैं

  • 03 Jul 2023

अगर घूमने के लिए जगह मौसम के मुताबिक चुनी जाए तो ट्रिप यादगार बन जाता है। बारिश के समय में वॉटरफॉल्स की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में इस मौसम में अगर आप कहीं घूमने की जगह देख रहे हैं तो आप उत्तराखंड जा सकते हैं। यहां पर कुछ बेहद खूबसूरत वॉटरफॉल्स हैं, जिन्हें आप पार्टनर या फिर फैमिली के साथ देखने के लिए जा सकते हैं। जानिए उत्तराखंड के फेमस वॉटरफॉल्स
कॉर्बेट फॉल्स
ये वॉटरफॉल रामनगर से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर है। अगर आप दिल्ली के आसपास कहीं रहते हैं तो एक दिन में इस जगह को घूम कर वापिस आ सकते हैं। सागौन की लकड़ी का घना जंगल इस जगह की खूबसूरती को बढ़ा देता है। ये उत्तराखंड के सबसे फेमस फॉल्स में से एक है। 
वसुधारा फॉल्स
बद्रीनाथ के करीब होने के कारण, वसुधारा फॉल्स के चारों ओर शानदार नजारे दिखते हैं। समुद्र तल से 400 फीट ऊपर ये झरना, 122 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। अपनी मन को शांत करने के लिए और सुकून के पल बिताने के लिए आप इस फॉल को देखने जरूर जाएं।
नीर गढ़ फॉल्स
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से नीर गढ़ फॉल्स आसानी से पहुंच सकते हैं। ये जगह ऋषिकेश में घूमने के लिए सबसे ज्यादा फेमस है। इस झरने पर दो पुल भी हैं और यहां पाई जाने वाली रंग-बिरंगी तितलियां इस जगह की खूबसूरती को बढ़ाती हैं।
केम्प्टी फॉल्स
मसूरी से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित, केम्प्टी फॉल्स एक शांत झरना है। ये जगह पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। इस जगह को पिकनिक के लिए अच्छा माना जाता है। कुछ देर एंजॉय करने के लिए आप इस जगह पर जा सकते हैं। 
भट्टा फॉल्स
ये फॉल भी मसूरी के पास ही है। यहां आप भट्टा गांव में बस या कार के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं। इस जगह पर आपको ज्यादातर विदेशी लोग मिलेंगे। यहां कुछ देर शांति से बैठ कर आप सुकून के पल बिता सकते हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान