Highlights

इंदौर

योग दिवस पर खेल प्रशाल में होगा महोत्सव

  • 19 Jun 2023

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को रेसकोर्स रोड स्थित खेल प्रशाल में नि:शुल्क योग महोत्सव होगा। इसमें बड़ी संख्या में योग साधक हिस्सा लेंगे। देश के विभिन्न शहरों से आए योगाचार्य और शहर के जनप्रतिनिधि और राजनेता भी शामिल होंगे। सुबह 6.30 बजे होने वाले इस महोत्सव में शहर के सभी वर्गों के प्रतिनिधि भी आमंत्रित किए गए हैं। योग में दिलचस्पी रखने वाले 2 हजार से अधिक साधक इस महोत्सव में योग की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण लेकर उनका प्रदर्शन भी करेंगे।
बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल एवं समाजसेवी प्रेमचंद गोयल ने बताया कि पिछले करीब 15 दिनों से इस योग महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सार्थक बनाने के लिए इस महोत्सव में सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक आकाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया एवं क्षेत्र के विधायक महेन्द्र हार्डिया भी न केवल इस महोत्सव में स्वयं शामिल होंगे, बल्कि सोशल मीडिया पर आम नागरिकों से अपील भी कर रहे हैं कि वे 21 जून को अभय प्रशाल के सभागृह में होने वाले इस महोत्सव में जरूर भाग लें।