Highlights

उत्तर-प्रदेश

योगी सरकार बंटवाएगी मच्छरदानी

  • 03 Sep 2021

प्रयागराज। मच्छर जनित जानलेवा बीमारियां डेंगू और मलेरियां इन दिनों तेजी से पांव पसारने लगी हैं। विधानसभा चुनाव में मच्छरों के जहरीले डंक सियासी मुद्दा बनकर सरकार की फजीहत न करा बैठे, इसके लिए योगी सरकार एक ऐसा सियासी तीर चलाने जा रही है, जो आने वाले दिनों में एक साथ कई निशाने साध सकता है। योगी सरकार मुफ्त राशन देने के बाद इस बार गरीबों को डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों के नियंत्रण पर जोर है। फिलहाल मलेरिया प्रभावित इलाकों में मुफ्त मच्छरदानी दिए जाने की तैयारी है।
मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम वैसे तो पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा पर संगम नगरी से इसकी शुरूआत किए जाने की योजना है। इस ख़ास अभियान के लिए सात हजार मच्छरदानियों की पहली खेप भी सीएमओ कार्यालय पहुंच गई है। जिले में मलेरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही हैं। बीते दो महीनों में चार सौ से अधिक मरीज चिह्नित किए जा चुके हैं। राहत इस बात से है कि सरकारी आंकड़ों में मलेरिया से किसी की जान जाने का आंकड़ा दर्ज नहीं है।
मलेरिया कहीं कोरोना की तरह हाहाकार न मचा डाले, इसके लिए योगी सरकार ने अब प्रभावित इलाकों के अति निर्धन लोगों को मुफ्त में मच्छरदानियां बांटने का फैसला किया है। ये मच्छरदानियां अकेले प्रयागराज ही नहीं बल्कि सूबे के तमाम जिलों में बांटी जाएंगी। मच्छरदानियां बांटने का काम स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा। प्रयागराज में इसकी शुरुआत अगले दो से चार दिन में हो सकती है। 
एक हजार आबादी पर ढाई मरीज के औसत वाले क्षेत्र संवेदनशील
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के मुताबिक मलेरिया प्रभावित उन क्षेत्रों का चयन किया जा रहा है जहां एक हजार की आबादी वाले क्षेत्रों में ढाई मरीज चिह्नित किए जा चुके हैं। जिले के जसरा, शंकरगढ़, मेजा, कौंधियारा, कोरांव मलेरिया प्रसार के लिहाज से हाई रिस्क वाले क्षेत्र हैं। यहां मानक के मुताबिक मरीज भी चिह्नित हुए हैं। फिलहाल इन्हीं स्थानों पर मुफ्त मच्छदानी का वितरण किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से कोटेदार अति निर्धन परिवारों की सूची देंगे, जिसका सत्यापन कर मच्छरदानियों का वितरण किया जाएगा। डीएमओ के मुताबिक शहरी इलाके अभी योजना में शामिल नहीं हैं।