नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय और कुल 6ठें गेंदबाज बन गए हैं। चहल से पहले ड्वेन ब्रावो, लासिथ मलिंगा, पीयूष चावला, अमित मिश्रा और हरभजन सिंह आईपीएल में 150 विकेट ले चुके हैं। लखनऊ के खिलाफ चहल ने आयुष बदोने के साथ क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पांड्या और दुषमंत चमीरा को अपना शिकार बनाया। चमीरा चहल के 150वें आईपीएल विकेट थे। इस शानदार प्रदर्शन से चहल आईपीएल 2022 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने इस सीजन में 11 विकेट लेकर उमेश यादव से पर्पल कैप छीन ली है। उमेश अभी तक सीजन 15 में 10 विकेट ले पाए हैं।
खेल
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में पूरे किए 150 विकेट

- 11 Apr 2022