केरल में सेलेब्रिटी यूट्यूबर श्रीकांत वेट्टियार के खिलाफ एक महिला से रेप के आरोप में केस दर्ज हुआ है। महिला ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया कि वह वेट्टियार को वर्षों से जानती हैं और खुद का जन्मदिन मनाने का झांसा देकर यूट्यूबर ने उसे फ्लैट पर बुलाया था जहां उसका रेप हुआ। श्रीकांत के फरार होने की आशंका है।
मनोरंजन
यूट्यूबर श्रीकांत वेट्टियार पर रेप के आरोप में केस दर्ज
- 20 Jan 2022