इंदौर। शहर में सुगम,सुरक्षित एवं सुखद यातायात हेतु और बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए महिला/पुरुष आरक्षको का बल यातायात प्रबंधन पुलिस को प्राप्त हुआ है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात प्रबंधन मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में इन्हें यातायात व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
मंगलवार को यातायात नियंत्रण कक्ष पश्चिम, महूनाका में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन क्षेत्र -2 अरविंद कुमार तिवारी, प्रभारी यातायात नियंत्रण कक्ष निरीक्षक लाल बहादुर सिंह बौद्ध की उपस्थिति में यातायात व्यवस्था में आए नवागत महिला/ पुरुष आरक्षकों को व्यक्तित्व विकास एवं व्यवहार कौशल, अनुशासन व समय प्रबंधन, यातायात प्रबंधन के दौरान बेहतर व्यवस्था आदि विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अरविंद कुमार तिवारी ने सभी महिला/पुरुष आरक्षकों को चौराहों व सड़क पर निर्धारित गणवेश में मुस्तेदी के साथ ड्यूटी करने एवं यातायात संबंधी समस्या आने पर कंट्रोल रूम को सूचित करने, वीआईपी इंतजाम, डायवर्जन, अन्य व्यवस्था के दौरान ध्यान देने वाले विषयों पर जानकारी दी।
निरीक्षक लाल बहादुर बौद्ध ने सभी को ड्यूटी स्थल पर समय से पहुंचने, ड्यूटी के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निदेर्शों का बेहतर तरीके से पालन करने, स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने आदि पहलुओं पर जानकारी दी।
यातायात प्रबंधन प्रशिक्षण के दौरान यातायात के आरक्षक सुमन्त सिंह कछावा द्वारा ट्रैफिक की पाठशाला में "ट्रैफिक अल्फाबेट" के माध्यम से यातायात व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझाया गया जैसे ए से अंबर लाइट, बी से बैरिकेट्स, सी से सर्कल, डी से डॉक्यूमेंट, ई से इंजीनियरिंग, एफ से फुटपाथ, जी से गुड सेमेरिटन, एच से हैंड साइन, आई से इंफॉर्मेटरी साइन(सूचनात्मक संकेत), जे से जंक्शन येलो बॉक्स, के से कीप सेफ डिस्टेंस, एल से लेन डिसिप्लिन, एम से मैंडेटरी साइंस (अनिवार्य संकेत), एन से नंबर प्लेट्स, ओ से ओबेय ट्रैफिक रूल्स, पी से पब्लिक ट्रांसपोर्ट, क्यू से क्विक रिस्पांस टीम, आर से रिस्पेक्ट पेडेस्टियन, एस से सेफ्टी गियर्स, टी से ट्रैफिक लाइट्स, यू से अंडरेज ड्राइविंग इज डेंजरस, वी से व्हीकल ई-चालान, डब्ल्यू से वार्निंग साइंस (चेतावनी संकेत), एक्स से क्रॉस रोड, वाय से वाय इंटरसेक्शन, जेड से जेबरा क्रॉसिंग आदि का महत्व एवं मतलब विस्तार से बताया गया। जिन्हें सभी ने बड़ी उत्सुकता के साथ सीखा। प्रशिक्षण के प्राप्त कर सभी आरक्षको द्वारा शहर के विभिन्न चौराहो, वनवे क्षेत्र आदि में यातायात व्यवस्था संचालित की जा रही है।
इंदौर
यातायात आरक्षकों को ट्रैफिक दिया प्रशिक्षण
- 24 Jan 2024