Highlights

इंदौर

यातायात विभाग के पास बल की कमी, ट्रैफिक संभालने में आ रही परेशानी

  • 24 Jul 2021

इंदौर। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन कितना भी प्रयास करे, लेकिन यातायात विभाग में बल की कमी के कारण इंदौर में बढ़ते ट्रैफिक के चलते कई प्रमुख सड़कें जाम रहती हैं। शहर के भीतरी भाग में जाम की स्थिति खत्म होने का नाम नहीं लेती है।
रसोमा से पाटनीपुरा तक और पाटनीपुरा से मालवा मिल के बीच के मार्ग को शाम के पांच बजे बाद पार करना किसी जंग लडऩे से कम नहीं होता है। यही नहीं जंजीरवाला चौराहा से मालवा मिल होते हुए विश्रांति चौराहा तक जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसका एक कारण यह भी है कि आधी सड़क तक सब्जी व अन्य दुकान संचालकों ने कब्जा कर रखा है। इसके बाद वहां खरीदारी करने आने वाले लोग वाहन खड़े करत देते हैं। यहां बड़े वाहनों के साथ-साथ दोपहिया वाहन ऐसे अस्त-व्यस्त हो जाते हैं कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। जिस मार्ग पर मात्र 5 मिनट का सफर होता है, वहां पर 20-25 मिनट तक लग जाते हैं। शहर में यातायात के दवाब को कम करने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने कई नए मार्ग निकाले हैं।
मिल क्षेत्र में हालात यह हैं कि प्रशासनिक अफसरों की कार्यप्रणाली केवल राजनीतिक दबाव के कारण प्रभावित होती है। मालवा मिल, पाटनीपुरा और जंजीरवाला से लेकर विश्रांति चौराहा तक के मार्ग पर जहां सब्जी वालों का कब्जा रहता है तो जंजीरवाला चौराहा से मालवा मिल तक दुकानदारों का कब्जा बना रहता है। कई कारोबारी अपनी दुकानों के आगे सामान रख देते हैं, फिर वाहनों की पार्किंग होती है जिसके कारण आधा मार्ग उनके कब्जे में होता है। यहां निगम करोड़ों रुपए की निर्मित सड़क पर कब्जा कर बैठे सब्जी विक्रेताओं को एक बार बलपूर्वक हटा भी चुका था, लेकिन वे फिर से सड़कों पर आकर बैठ गए हैं।