बस संचालकों व सूबेदार के बीच हुआ विवाद, बोले- गलत कार्रवाई की, रुपए वापस करें
इंदौर। महू में यातायात विभाग ने उपनगरी बसों पर कार्रवाई की। विभाग ने 5 बसों के चालान काट दिए। यातायात विभाग की कार्रवाई से बस संचालक नाराज दिखे। बस संचालकों और यातायात सूबेदार के बीच विवाद हो गया। बस संचालकों ने कहा कि विभाग ने गलत कार्रवाई की है। हमारे रुपए वापस किए जाएं।
इस दौरान पुलिस ने 5 बसों के चालन बनाए और प्रेशर हॉर्न निकालकर जब्त किए। चालानी कार्रवाई की खबर लगते ही मौके पर बसों के संचालक भी पहुंच गए। धीरे-धीरे यातायात पुलिस और बस संचालकों में विवाद होने लगा। इस दौरान कई नेता भी मौके पर पहुंचे और यातायात के सूबेदार विनोद यादव से हुज्जत करते हुए नजर आए। नेताओं और बस संचालकों का कहना था कि जब हमारी गाड़ी में प्रेशर हॉर्न लगा ही नहीं है। हमारी गाड़ी का हॉर्न ही खराब है तो कौन से नियम के तहत चालान काटा गया। आधे घंटे तक विवाद चलता रहा तभी मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदोरिया भी बल के साथ पहुंचे और विवाद शांत कराते हुए नजर आए।
टीआई ने शांत कराया विवाद
बस संचालक का कहना था कि गलत चालन काटा गया है। हमारे पैसे वापस किए जाएं। इस दौरान बस संचालक हड़ताल करने की भी बात कह रहे थे। कुछ देर बाद कोतवाली टीआई भदोरिया ने बस संचालक और नेताओं को साइड में ले जाकर चर्चा की और विवाद शांत हुआ। उसके बाद चालानी कार्यवाही भी खत्म कर दी गई।
इंदौर
यातायात विभाग ने 5 बसों के काटे चालान
- 09 May 2023