चेकिंग सिर्फ उन चौराहो पर जहा से रहिसजादो की टोली निक्लती है।
इन्दौर। यूं तो यातायात थाने के आरक्षको और पुलिस-प्रशासन द्वारा कोविड काल मे रात भर चेकिंग की जाती थी पर कोविड के जाते ही ऐसा हो गया है जैसे की सिर्फ उनकी ड्यूटी कोविड काल मे ही थी।
इंडस्ट्री हाउस के चौराहे पर रात मे युवक या फिर कोई भी गाडी ज़ेब्रा क्रॉसिंग पर खडी हो जाती है दुसरी और से आने वाली गाड़ियो से ऐक्सीडेंट होने का खतरा भी बढ़ जाता है ये एक अकेला चौराहा नही है और भी चौराहे है पर चेकिंग तो करे।
कई दिनो से रात्रि मे होने वाली चेकिंग सिर्फ उन चौराहो पर होती है जहा से रहिसजादो की टोली निक्लती है मतलब की शराबियो की
कोविड काल मे हर चौराहे पर यातायात विभाग हो या फिर पुलिस-प्रशासन सभी की कार्यवाही जोर शोर से चल रही थी लेकिन अब क्या ? अब क्या चोर भाग गये ? बिना ड्राईविंग लाईसेंस वालो की पकडा धरी सिर्फ दिन मे ही होगी ? क्या अब अवैध कागजात बना कर घुमने वालो पर कार्यवाही नही होगी ।
अब देखना होगा की क्या यातायात विभाग के अधिकारी केवल दिन मे ही नजर आएंगे या फिर रात मे ही दिखेंगे ,दिन मे आरक्षको की ड्यूटी जगह-जगह नजर आती है लेकिन रात वाले आरक्षको की ड्यूटी कहा लगी है ये सोचने वाली बात है। वही एक और इंडस्ट्री हाउस से लेकर सत्यसाई तक आधी-आधी रोड पर और फूथ पाथ पर दिन भर खडी गाड़ियो पर कोई कार्यवाही नही होती। सिग्नल खुलते ही इन खडी गाडियो से जनता को निकलने मे परेशनी होती है।यह यातायात विभाग के लिये आम बात है ।
इंदौर
यातायत विभाग का नहीं है इस और ध्यान
- 01 Oct 2021