Highlights

इंदौर

यात्री प्रतीक्षालय पर एसडीएम बोले कब्जा  धारी को नोटिस भेज दिया कार्यवाही करेगे

  • 14 Sep 2024

मामला ग्राम पंचायत आगरा में यात्री प्रतीक्षालय में सब्जी की दुकान का 
देपालपुर । ग्राम पंचायत आगरा में सरपंच के पिता ने यात्री प्रतीक्षालय पर कही दिनो से कब्ज़ा जमा रखा है और सरकारी यात्री प्रतीक्षालय पर अपने निजी व्यापार व्यवसाय में इस्तमाल कर रहे थे आम आदमी और महिलाए सड़क किनारे खड़े रहते हैं। कही बार हादसा होने का भी डर बना रहता है। मामला देपालपुर प्रेस क्लब टीम के संज्ञान में आया और लगातार खबरें प्रकाशित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्री प्रतीक्षालय पर सब्जी की दुकान गांव के ही सरपंच मनोज छाडीया के पिता ही लगाते है। सरपंच मनोज राजनितिक पार्टी से जुड़ा है और इसीलिए अपना राजनितिक रसूख दिखाने में पीछे नहीं हटता इसीलिए मनोज के पिता ने सरकारी यात्री प्रतीक्षालय पर कब्जा जमा रखा है ज्ञात रहे इन्दौर देपालपुर का मुख्य मार्ग है क्या किसी जिम्मेदार अधिकारी को यह अतिक्रमण नजर नहीं आया या फिर अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव है इसलिए वह कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।
इस मामले में प्रतिनिधि ने हातोद एसडीएम अजय भूषण शुक्ला से बात की गई तो उन्होने पहले तो पत्रकार को ही आवदेन देने को बोल दिया पत्रकार ने कहा सर पत्रकार कब से पार्टी बनने लग गए फिर एसडीएम ने कहा हमने नोटिस जारी किया है और कार्यलय से आधिकारी भेज कर दिखवाता हुं। सही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और यात्री प्रतीक्षालय खाली कराया जायेगा।