Highlights

इंदौर

यात्री बसों और स्कूली वाहनों की जांच, एक यात्री बस सहित तीन स्कूली वाहन जप्त

  • 02 Mar 2024

इंदौर।  कलेक्टर  आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं सम्भागीय परिवहन  सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों ,स्कूली वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।  इसके लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत आज बीना परमिट तथा फिटनेस के बस चलाये जाने पर बस को जप्त किया गया। साथ ही स्कूलों में संलग्न एक वाहन और दो स्कूली वेन को भी जप्त किया गया।  
  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  प्रदीप शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत वाहनो के फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे है। बसों में ओवरलोडिंग ,अधिक किराया  की भी जांच की जा रही है। यात्रियों से वाहन की स्पीड ,चालक-परिचालक के व्यवहार के संबंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है। लोगों को अपने वाहनों पर  नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है तथा उन्हें समझाईश भी दी जा रही है। स्कूल वाहनो की विशेष चेकिंग की जा रही है । जिसमें  वाहन की गति ,स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चों, पालकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। चेकिंग की कार्यवाही निरन्तर जारी है। आज की चेकिंग में बस  बिना परमिट ,बिना फिटनेस चलती पाई गई। इस वाहन पर 1.50 लाख मोटरयान कर भी बकाया था। यह वाहन इंदौर से बरोठा(देवास) यात्रियों को ले जाते पाया गया। इस वाहन को  जप्त किया गया। विभिन्न स्कूलों की बसों पर भी कार्यवाही की गई । एक स्कूली वाहन बिना फिटनेस के पाए जाने से इसे भी जप्त किया गया। साथ ही 2 स्कूली वैन को भी जप्त किया गया।