Highlights

खरगोन

यात्री बस में पीछे से घुसा कंटेनर,  8 से अधिक यात्री घायल,  खंडवा-बड़ौदा हाइवे पर हुआ हादसा

  • 06 Oct 2023

खरगोन। जिले के खरगोन-खंडवा रोड पर बारमिल फाटे के पास एक कंटेनर ने यात्री बस को पीछे से टक्कर मारी दी। इसमें पीछे बस में बैठे यात्रियों को गंभीर चोट आई हैं। घायल 8 से अधिक यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसा खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाइवे पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही गोगावां पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, बस खरगोन से खंडवा की ओर जा रही थी। इस दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने यात्री बस को टक्कर मार दी। कंटेनर की टक्कर से बस एक पेड़ से जा टकराई। बस में 25 से अधिक यात्री मौजूद थे।
गोगावां थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि इस हादसे में बस में पीछे की ओर बैठे यात्रियों को चोट आई हैं। घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल है। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। अस्पताल चौकी प्रभारी आरसी शर्मा ने बताया कि बस हादसे में आठ अधिक घायल जिला अस्पताल पहुंचे हैं। थाना प्रभारी आर्य ने बताया कि बस हादसे के बाद सड़क के दोनों और जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने आवागमन सुचारू कराया।
गौरतलब है कि नर्मदा में आई बाढ़ के बाद से मोरटक्का पुल से भारी वाहनों का आगमन बंद है। जिसके चलते अधिकांश भारी वाहन इसी रोड से होकर गुजरते हैं। खंडवा-खरगोन रोड पर पिछले 15 दिनों से भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ी है। इसे हादसों में भी बढ़ोतरी हुई है।