Highlights

इंदौर

युद्ध की याद जरुरी, ताकि हम बलिदान न भूले

  • 27 Jul 2021

इंदौर। वीर शहीदों का यह बलिदान, याद रखेगा हिंदुस्तान, देश के वीर जवान, तुझे सलाम तुझे सलाम, भारतिय सेना जिन्दाबाद, जैसे देश भक्ति के जोश नारो के साथ आज 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस पर महाराणा प्रताप स्वतंत्र स्काउट ग्रुप की और से 15वीं बटालियन पर स्तिथ शहीद स्मारक पर युद्ध में शहीद हुवे अमर बलिदानियों की याद में पुष्प चक्र रख दो मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।
कारगिल युद्ध में भागीदारी निभाने वाले स्काउट के भंवरलाल बोहरे, संजय सेन, देवेंद्र कोठारी, कैलाश यादव, गोपाल चौहान के साथ ही भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष रमेश अग्रवाल सहायक स्काउट कमिश्नर, सुरेंद्र सिंह मुन्ना, जिनेश्वर स्कूल के संचालक दिलीप मेहता, कैलाश यादव, पतंजलि के हेमंत कुवाल, हेमराज वाडिया, रमेश गोमे, मोहित बोहरे, अजय पांडेय, दिलीप वर्मा, संतोष लोदवाल विजय कुन्हारे आदि जन कार्यक्रम में उपस्थित थे।
सभी उपस्थित जानो ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत और वीरता को नमन किया। अपने विचार रखते हुए भंवर लाल बोहरे ने कहा की कारगिल विजय दिवस वास्तव में देश की सीमाओ पर साहस दिखाने वाले शशस्त्र बलो की वीरता को स्मरण करने का दिन है। युद्ध की याद जरुरी ताकि हम बलिदान न भूले कारगिल युद्ध की विजय हमारी क्षमता और ताकत को दर्शाती है यह विजय भारतीय रणबाकुरों के अदम्य साहस और होसलो की मिशाल है उन्ही के त्याग और • बलिदान से हमारी सरहद सुरक्षित है तभी हम चैन की नींद ले पाते है इसलिए शहीदों की कुर्बानी को भूले नहीं अपितु उनकी कुर्बानी से प्रेरणा ले
इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने स्कॉउट्सों की युद्ध में जाकर गयी सेवाओं की प्रशंशा की और आज की युवा पीढ़ी को स्काउट शिक्षा से जुड़े रहकर राष्ट्र निर्माण के योगदान देने पर जोर दिया।