Highlights

झांसी

यूपी के झांसी जिले पत्नी ने पति की हत्या कर रातभर लाश के साथ लेटी रही

  • 20 Feb 2023

झांसी. यूपी के झांसी जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी और रातभर उसकी लाश के साथ लेटी रही. सुबह होने पर जब लोगों को पता चला तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. हालांकि, महिला का कहना है उसका पति अपनी बेटी से रेप करना चाहता था. विरोध करने पर उसने मारपीट की. इसी दौरान बचाव में हमला किया, इसमें उसकी मौत हो गई.
घटना मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहां रहने वाला मनोहर (बदला हुआ नाम) मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी पत्नी का कहना है कि वो शराब पीने का आदी था. नशे में अक्सर वो उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता था. जिससे सभी परेशान रहते थे. 
महिला का आरोप है कि बीती रात वो शराब के नशे में घर आया और गाली गलौज करने लगा. इतना ही नहीं बेटी के कपड़े फाड़ने लगा. विरोध करने पर उसने बेटी और उस पर लाठी से हमला कर दिया. बचाव करते हुए उससे लाठी छीनी और उस पर हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला पूरी रात उसके साथ ही लेटी रही.
सुबह इसकी घटना की जानकारी मृतक की मां और इलाके के लोगों को हुई तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक की मां ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसका बेटे की हत्या बहु और नातिन ने की है. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.
साभार आज तक