अयोध्या सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की
दलित नेता ने पीड़ित परिवार को 51000 रुपए की आर्थिक मदद की...
उत्तरप्रदेश के अयोध्या जिले के ग्राम सहनवा में 22 वर्षीय वाल्मीकि समाज की दलित युवती गांव में ३० जनवरी को भागवत कथा सुनने गई थी l
वहां से उसका अपहरण अज्ञात अपराधियों ने कर लिया और उसका गैंगरेप कर उसके प्रायवेट पार्ट में लठ घुसेड़ दिया जिससे उसकी जान चली गई मृत्यु पश्चात् आंखें फोड़ दी, स्तनों को और चेहरे को ब्लेड से कई जगहों पर काटा गया, बहुत ही निर्मम और बेरहमी से युवती को मौत के घाट उतारा गया और उसके शव को बांध कर नग्न अवस्था में गांव के पास नहर में फेंक दिया ll
3 दिन पश्चात् दलित युवती की लाश हाथ पैर बंधे हुए नग्न अवस्था में गांव के लोगों को नहर के पास मिली l शव की हालत बहुत ही क्षत विक्षत थी, किसी की हिम्मत नहीं थी कि उसकी लाश को देख सके l
इस दर्दनाक घटना ने सभी को हिला कर रख दिया उक्त घटना की खबरें राष्ट्रीय चैनलों पर प्रसारित हुई तब जाकर यूपी पुलिस सक्रिय हुई और लाश मिलने के 36 घंटे में आरोपीयों की शिनाख्त कर गांव के ही दिग्विजय सिंह, विजय साहू, हरिराम कोरी, को गिरफ्तार कर उन्हें जैल भेज दिया।
दिल्ली चुनाव को बीच में छोड़कर दलित नेता पहुंचे अयोध्या
गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों से दिल्ली चुनाव में कैंपेनिंग कर रहे दलित नेता मनोज परमार को जब मीडिया के माध्यम से यह रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर मिली तो चलते चुनाव को छोड़कर अपनी पूरी टीम के साथ अयोध्या के लिए निकल पड़े और अयोध्या पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की l मृतका की 3 बहनें और 2 भाई हैं सभी अशिक्षित और मजदूर हैं मां लकवाग्रस्त हैं पिता ज्यादातर बीमार रहते हैं अत्यंत गरीबी में जीवन जी रहा यह मजदूर परिवार जैसे तैसे मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है l
इन परिस्थितियों को देखकर अखिल भारतीय बलाई महासंघ की टीम ने तत्काल 51000 का चेक मृतका की मां को प्रदत्त किया ll
पीड़ित परिवार को लेकर अयोध्या कलेक्टर चंद्रविजय सिंह से मिलने पहुंचे परमार
अखिल भारतीय बलाई महासंघ के कार्यकर्ता और मृतका के परिजनों को लेकर अयोध्या कलेक्टर से मिलने पहुंचे परमार ने बताया कि आज मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव का मतदान होने से उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की चुनावी ड्यूटी लगी थी इसलिए कलेक्टर ने मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा को ज्ञापन लेने भेजा इस दौरान SHO मनोज शर्मा एडिशनल DCP अश्विनी पाण्डेय भी उपस्थित रहे उक्त घटना को लेकर परमार ने अधिकारियों के सामने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि इतनी बड़ी निर्मम हत्या हुई बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया प्रायवेट पार्ट में कांच के टुकड़े मिले ब्लेड से चेहरे ओर आंखों को गोदा गया और up पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया इनकाउंटर क्यों नहीं किया?
जबकि इस घटना से पवित्र अयोध्या नगरी शर्मशार हुई है और आपने गिरफ्तारी कर इतिश्री कर ली l
अधिकारी अपनी सफाई देते रहे ओर परमार मांग करते रहे कि परिजनों को १ करोड़ रुपए का आर्थिक मुआवजा दिया जाए ओर परिवार के किसी १ सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाए साथ ही आरोपियों के मकान तोड़े जाएं और केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा l
इस मौके पर मुख्य रूप से अमरीश बिजौनियां प्रदीप मालवीय संतोष अलोने लोकेश मालवीय पंडित कमल शर्मा पंडित पवन जोशी पंडित मोहित मेहता विकास पथरोड दिनेश हिरवे सुनीता ठाकुर नर्मदा गुर्जर विमला भंडारी रेखा वर्मा भारत मालवीय सौरभ खरे हर्ष राठौर राज परमार योगेश चौहान विशाल राहुल सेन सूरज सिंह राठौर अजब सिंह मालवीय दादू सुनील सिंह ठाकुर सोमबहादुर सोनी अमित चिनाल अंकित मालवीय चेतन परमार बलराम भालसे मोहित बाबुलकर सन्नी सोलंकी मनीष यादव मुकेश प्यासे अजय सकतपुरिया गणेश राव अनिल अचाने दीपेश लटके सौरभ सिंह राठौड़ दीपक वानखेड़े सुजल भरसे दीपक मालवीय सूरज वर्मा छोटू डागर राहुल सोलंकी अमन मालवीय कालू भावसार उमेश शर्मा गौरव वानखेड़े सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय दलित समाजजन और अखिल भारतीय बलाई महासंघ के कार्यकर्ता मौजूद थे ll
इंदौर
यूपी गैंगरेप मर्डर की घटना में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे दलित नेता

- 07 Feb 2025