हापुड़। यूपी के हापुड़ में एक छात्र को उसके शिक्षकों ने इतना पीटा की बच्चा बेहोश हो गया। दसवीं के छात्र पर शिक्षकों ने गुस्सा निकाला और उसे कमरे में बंद कर पीटा। स्कूल में ऐसी हैवानियत की जानकारी होते ही हर कोई हैरान और अपने बच्चों के लिए परेशान हो रहा है। जानकारी के अनुसार स्कूल में ही दसवीं के छात्र पर शिक्षकों ने कहर भरपाया। कई शिक्षकों ने मिलकर एक छात्र को कमरे में बंद कर पीटा। छात्र पिटाई से बेहोश भी हो गया। उसके पिता ने अपने बच्चे की आपबीती सुनने के बाद शिकायत की।
परिजनों ने कहा कि हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के जेएमएस स्कूल के शिक्षकों ने दसवीं के छात्र को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। बताया गया कि मारपीट के दौरान छात्र स्कूल में बेहोश हो गया। इसके बाद जानकारी मिलने पर परिजनों ने स्कूल में पहुंच कर जमकर हंगामा किया। उन्होंने बच्चे को पीटना वाले शिक्षकों पर शिकायत की बात कही। हालांकि स्कूल की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद भी उन्होंने कोशिश जारी की। छात्र के परिजनों ने शिक्षकों पर छात्र की हत्या के प्रयास करने का आरोप लगाया। इसके बाद छात्र के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान