-DGR @ एल.एन.उग्र (PRO )
वर्तमान दौर में देश के 5 राज्यों में चुनाव...यूपी में भी चुनावी जंग जारी है... हर दल जोर आजमाइश में लगा हुआ है... मुलायम का लाल... ठोक रहा है ताल... यानी कि सपा... बसपा... कांग्रेस... भी चल रहे हैं अपनी अपनी चाल... इन सब के जो मुकाबले में ठोक रहा है ताल... आज की राजनीति के जोड़ीदार... जो गुजरात से चलकर दिल्ली में ताल ठोक रहे हैं... वह भी पूरी की पूरी दमदारिसे...न केवल ताल ठोक रहे हैं... बल्कि जनता से बजवा रहे हैं ताली... और कहा यह जा रहा है कि... गरीब को मिलेगी थाली... इन सबके साथ बेचारी कांग्रेस... ( एक दौर था जब देश का प्रधानमंत्री सिर्फ कांग्रेस से ही.. और यूपी से ही... मिला करता था...)आज तो हालात यह है कि... कांग्रेस के राजकुमार अब न राजकुमार हैँ...ना परिपक्व हो पाए... ना पप्पू से बाहर आ पाए... अब यूपी में ही देखना है कि कौन चलता है चाल...किसकी बिगड़ती है चाल... किसकी है मोटी खाल... चमड़ी और कौन होता है बेहाल... क्योंकि यह है चुनावी साल...l इनके अलावा हाथी भी दम भर रहा है.. हाथी कितना दौड़ेगा... यह भी कहा नहीं जा सकता... पर उम्मीद से तो है माया बेन... और फिर आशा से आकाश थमा है.. ऐसे में इन राजनीतिक दलों को लग रहा है...कि वह सरकार तो हमारी ही बनेगी... बस खोल रहे हैं घोषणाओं का पिटारा.. भले ही हालात हो खटारा...पर मगन है सतारा... बसपा, सपा, कांग्रेस को हारने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा... क्योंकि वर्तमान में...राजनीतिक रूप से सभी सड़क पर हैं... जो मिल जाए वह भाग्य का है... और जिसके भाग्य से छींका टूट जाए...वो यही कहेगा कि... "बिल्ली के भाग से छींका टूटा है..." l परंतु सबसे अधिक चिंता का विषय भाजपा के लिए है... आप कल्पना करो... कि योगी मोदी शाह हो गए कहीं फेल... तो सारे देश की राजनीति का बिगड़ने वाला है खेल... आने वाले कई चुनाव हैं... जिनमें फिजा खराब हो जाएगी... यह तिगड़ी की चाले बिगड़ी... तो दुनिया हंसेगी... और कहेगी इस तिकड़ी से बड़ा जुगाड़ी कोई जोड़ नहीं है... इनके मुकाबले में राजनीति में सभी बच्चे ही हैं... चाहे राहुल, हो माया हो,मुलायम का मासूम अखिलेश हो.. अगर किसी भी कारण से... जनता ने भाजपा को दो टूक जवाब दे दिया... या खिचड़ी सरकार बनी... या भाजपा को जोड़-तोड़ से सरकार बनाना पड़े... तो सारे किए धरे पर पानी फिर जाएगा... राम मंदिर, मेट्रो ट्रेन... बेरोजगारी जैसे कई बड़े बड़े मुद्दों पर... योगी मोदी लगे रहे... सतर्क होकर सजग होकर... भाजपा न केवल प्रदेश... बल्कि पूरे देश के... हिंदू ताकत के साथ-साथ... राजनीतिक चाल बाजों को भी... डेरा जमाना पड़ रहा है यूपी में... भाजपा को लाज बचाने के लिए... इधर संघ ने पूरी तरह से मैदान पकड़ा हुआ है... संघ यह भी जानता है कि... कमजोर कड़ी कहां है...इसलिए पूरी ताकत हिंदुत्व पर टिकी है...पर यह भी समझाया जा रहा है...कि सारी नाराजगी छोड़ो... पहले सरकार बनाओ... फिर बैठकर गिले-शिकवे दूर कर लेंगे... इधर योगी जैसा मुख्यमंत्री कोई नहीं होगा... ना घर ना बार... ना मकान न कार...ना जमीन जायदाद... न बाय दाद... ना बनी सरकार...तो भी भगवा तो है ही... "बहता पानी रमता जोगी"... योगी बाबा भाजपा को रोजी रोटी के लाले तो नहीं पड़ेंगे... पर ताने बहुत पड़ेंगे... छोरा छोकरो और माया बाई से मात खा गए... राजनीति के सिकंदर... सारे देश को जवाब देना महंगा पड़ेगा... कोई कुछ ना भी कहेगा... तिकड़ी को देखकर खाली... हीं हीं ही कर देगा...तो तीर की तरह घाव कर देगी यह बातें...पूरे देश में कहीं से भी... भाजपा हार जाए तो फर्क नहीं पड़ेगा... लेकिन भाजपा यदि यूपी में... चुनाव हार गई... तो बड़ी भद पि टेगी... सारी दुनिया में आज... भाजपा सबसे बड़ा राजनीतिक दल है भाजपा... और यूपी से बड़ी उम्मीद है.. अगर कहीं खुदा ना खास्ता...मारना पड़ा कहीं फाख्ता... तो भद पिटेगी...दुनिया हंसेगी... और आने वाले दूसरे चुनावों पर... यूपी की हार भारी पड़ेगी...देश में तिगड़ी ( योगी मोदी शाह) की शान नहीं बनी रहे... इसके लिए जुगाड़ करना पड़े... या जुगाड़ बिठाना पड़े...तो ये करना पड़ेगा... वरना तो बहुत भद पिटना है...।
हालांकि ये सब कुछ... सारे कलाकार जानते हैं... और हो सकता है...बाहर से जो दिखाई दे रहा हो... वह सब पार्टी के पीछे परदे के पीछे ना हो...पर्दे के पीछे सेटिंग का काम जारी हो... क्योंकि जो सरकार में है...वह सब कुछ कर सकता है... सिर्फ भाग्य बदलने के... यदि भाग्य में हार लिखी होगी... तो फिर कुछ भी जुगाड़ ना काम आएगी... ना तिगड़ी की बात बनेगी... और छोटी-छोटी और छोरा छोरी मजे करेंगे...मुंह चढ़ाएंगे अगर यूपी में भाजपा हुई फेल तो...?