आरोपी ने कार्रवाई की भनक लगते ही सप्लायरों को दे दी थी सूचना
आरपीएफ ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ वन विभाग के सुपुर्द किया
खंडवा। रेलमार्ग के जरिए दुर्लभ प्रजाति के वन्यप्राणियों की तस्करी के मामले में आरपीएफ खंडवा ने गिद्ध की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को मंगलवार देर रात पकड़ा। इस तस्कर के कब्जे से विलुप्त प्रजाति के सात गिद्ध जब्त किए गए जो वो बैग भर कर यूपी से मनमाड़ ले जा रहा था। आरपीएफ को ट्रेन में एक सवार यात्री सूचना दी थी। आरपीएफ ने खंडवा स्टेशन पर ट्रेन की घेराबंदी कर तरस्कर को धरदबोचा। आरपीएफ ने वन विभाग को इसकी सूचना देकर बुलाया और गिद्ध समेत तस्कर को उनके सुपुर्द कर दिया।
आरपीएफ थाना टीआई जयसिंह ने बताया कि 18 जनवरी को गाड़ी क्रमांक 12144 अप के एस-12 में ऑन ड्यूटी टीटीई ने एक व्यक्ति के थैले में पक्षी होने की सूचना दी। खंडवा स्टेशन पर गाड़ी के एस-12 कोच की घेराबंदी कर चेकिंग की। यहां एक व्यक्ति के पास प्लास्टिक के थैले में रखे गिद्ध उतारे गए। तस्कर के साथ गिद्धों को आरपीएफ थाने लाया गया। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम फरीद शेख पिता बसीर अहमद शेख (60) निवासी उन्नाव (यूपी) का होना बताया। उसके पास मनमाड जाने और वापसी का टिकट भी था।
तस्कर ने बताया मुझे कानपुर स्टेशन पर समीर खान निवासी कानपुर ने यह गिद्ध दिए थे। जिसे मुझे मनमाड़ तक पहुंचाना था। मनमाड़ में हासिम निवासी मालेगांव को देना था। इसके एवज में 10 हजार रुपए मिलना था। ट्रेन में भनक लगी कि आगे स्टेशन पर कार्रवाई हो सकती है, इससे पहले ही कानपुर और मनमाड़ के सप्लायर को सूचना दे दी। तस्कर के पास रखे थैले को चेक किया तो उसमें 7 इजिप्टियन प्रजाति के गिद्ध मिले। वन विभाग के अनुसार उसमें 4 नर व 3 मादा थे।
खण्डवा एसडीओ नितिन राजोरिया ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 369/3, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 44, 48ए, 49, 51 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड माँग रहे हैं। पूछताछ में बड़े तस्कर गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है।
तस्करों पर हो सख्त कार्रवाई
वनमंत्री शाह ने गिद्ध तस्कर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और वन्यजीव तस्करों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। शाह ने कहा कि वन्यजीवों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। वन्य प्राणियों की तस्करी और खरीद-फरोख्त करने वालों पर कठोर एक्शन लेंगे।
खंडवा
यूपी से मनमाड़ दुर्लभ प्रजाति के गिद्धों तस्करी करने वाला खंडवा में धराया
- 20 Jan 2022