Highlights

विविध क्षेत्र

युवाओं की प्रतिभा को उचित अवसर

  • 10 Aug 2023

केंद्र सरकार विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने की अपनी प्रतिबद्धता तेजी से पूरी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखकर जो रोजगार मेला शुरू किया, उसी क्रम में 16 मई को 5वें रोजगार मेले के तौर पर एक और कदम बढ़ाया गया। प्रधानमंत्री रोजगार मेलों में अभी तक 3,59,000 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र और देश को मिले ऊर्जावान कर्मयोगी....
केंद्र सरकार देशभर में रोजगार सृजन की मजबूत नींव पर आगे बढ़ रही है तो सरकारी नौकरी में खाली पदों को भरने का काम मिशन मोड में कर रही है। पिछले 9 वर्षों में भर्ती प्रक्रिया को तेज, निष्पक्ष और ज्यादा पारदर्शी बनाया गया है। पहले कर्मचारी चयन आयोग भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने में करीब-करीब 15 से 18 महीने का समय लेता था जो अब छह से आठ महीने में पूरी हो रही है। यही वजह है कि एक के बाद एक लगातार रोजगार मेले आयोजित करके 10 लाख नियुक्ति पत्र सौंपने के लक्ष्य को पूरा करने की तरफ राष्ट्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5वें राष्ट्रीय रोजगार मेले में कहा, “आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। डॉक्यूमेंट का स्वयं सत्यापन पर्याप्त है तो ग्रुप-C और ग्रुप-D के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की भी जरूरत नहीं है। इन सारे प्रयासों का सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है कि भ्रष्टाचार या भाई-भतीजावाद की संभावनाएं खत्म हो गई हैं।” इतना ही नहीं, पिछले 9 वर्षों में पूंजीगत खर्च में करीब चार गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान करीब-करीब 34 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत खर्च किए गए जिससे अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हुआ, लोगों की आय बढ़ी और रोजगार के अवसर में भी तेजी से वृद्धि हुई है।
युवाओं के प्रति कमिटमेंट का प्रमाण राष्ट्रीय रोजगार मेला
16 मई 2023 को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त लगभग 71,000 कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
केंद्र सरकार ने 13 अप्रैल 2023 को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त लगभग 71,000 कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
रोजगार मेले के तीसरे चरण में 20 जनवरी 2023 को सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए लगभग 71,000 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
22 नवंबर, 2022 को देश के 45 से अधिक शहरों में मेला आयोजित हुआ जिसमें 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
22 अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री मोदी ने पहले रोजगार मेले के तहत विभिन्न राज्यों में एक साथ 75,000 नियुक्ति पत्र जारी किए।
पैदा हो रहे हैं रोजगार के नए अवसर
पहले 7 दशक में 20 हजार किमी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण हुआ था लेकिन पिछले 9 वर्ष में 40 हजार किमी, 2014 के पहले एक महीने में 600 मीटर मेट्रो लाइन बनाते थे जो अब 6 किमी बन रहे हैं। 2014 में देश में 70 से भी कम जिलों में गैस नेटवर्क का विस्तार था जो आज बढ़कर 630 जिलों तक पहुंच गया है। 2014 में ग्रामीण इलाकों में सड़कों की लंबाई 4 लाख किमी से कम थी, यह आंकड़ा बढ़कर 7.25 लाख किमी से ज्यादा हो गया है। इस तरह विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए जो काम हो रहे हैं, उससे हर सेक्टर में रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।
-संकलनकर्ता
एल एन उग्र
पीआरओ